चिलचिलाती गर्मी में तुलसी रहेगी हरी-भरी, 4 चम्मच कच्चे दूध का ऐसे करें इस्तेमाल, मई-जून में भी तुलसी नहीं सूखेगी

गर्मी में भी तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखना चाहते हैं तो चलिए आपको ऐसे कुछ उपाय बताते हैं जिससे मई-जून के महीने में भी तुलसी नहीं सूखेगी-

गर्मी में तुलसी की देखभाल

गर्मी में तुलसी के पौधे में कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती हैं जैसे की पत्तियां छोटी होने लगती है, पौधे का विकास रुक जाता है, पौधा सूखने लगता है, खराब होने लगता है। लेकिन आप अगर चार बातों का ध्यान रखेंगे, यह चार काम पूरे करेंगे तो पौधा हरा-भरा रहेगा। चलिए गर्मी में तुलसी की देखभाल की देखभाल के बारें में जाने।

पौधे को धूप से बचाए

गर्मी में तेज धूप से पौधे को बचाना चाहिए नहीं तो पौधे का रंग भी उड़ जाता है। जिसके लिए पौधे को छांव वाली जगह में रखना है। जिससे पौधा सूखेगा भी नहीं। इस लिए शेमी शेड एरिया में तुलसी रखे। साथ ही रोजाना पानी दें।

मिट्टी में मिलाएं रेत

गर्मी में तुलसी के पौधे की मिट्टी में रेत जरूर मिलना चाहिए। मिट्टी में रेत होने के कारण लंबे समय तक नमी बनी रहती है। मिट्टी भुरभुरी भी होती है और सीधा नीचे जड़ों तक पानी पहुंचता है जब भी आप पानी देंगे।

समय-समय पर मंजरी हटाए

तुलसी के पौधे में मंजरी यानी कि जो बीज लगते हैं उन्हें हटा देना चाहिए। मंजरी अगर पौधे में लगी रहती है तो पौधा कुछ समय बाद सूख भी जाता है, कमजोर होने लगता है, क्योंकि पूरा पोषक तत्व मंजरी में जाता है। आप उन मंजरी को हटाकर मिट्टी में मिला देंगे तो बरसात में नए पौधे तैयार हो जाएंगे।

गर्मी में तुलसी की देखभाल

यह भी पढ़े- गुलाब का पौधा पूरी गर्मी फूलों से लदा रहेगा, अप्रैल में करें ये 2 काम, नहीं मुरझाएगा पौधा

मिट्टी में मिलाएं यह खाद

तुलसी के पौधे को पोषण देने के लिए नाइट्रोजन युक्त खाद दे सकते हैं। जिसमें वर्मी कंपोस्ट सबसे बढ़िया होती है। इससे मिट्टी भुरभुरी होगी। जड़ो तक ऑक्सीजन जाएगा। पौधे को पोषण मिलेगा। पत्ती भी हरी-भरी होगी।

4 चम्मच कच्चा दूध का उपाय कैसे करें

तुलसी के पौधे की मिट्टी में नमी बनी रहे और पौधा सूखे ना, इसके लिए हम कच्चे दूध का उपाय करेंगे। इसके लिए एक गिलास पानी लेना है, उसमें चार चम्मच कच्चा दूध मिलाना है और एक चुटकी यानी कि एक चम्मच का एक चौथाई भाग हल्दी लेना है और इन सब चीजों को अच्छे से मिलाकर मिट्टी में मिलाना है। आप इसे सप्ताह में एक बार दे सकते हैं।

यह भी पढ़े- मोगरा तपती गर्मी में भी फूलों से भरा रहेगा, लहसुन का जादू देख चौंक जाएंगे आप, खुशबू से भर जाएगा पूरा मोहल्ला

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment