पोषक तत्वों का पिटारा है ये हरे बीज, इसकी खेती किसानों को बनाएगी लखपति झमाझम होगी पैसों की बारिश, जाने खेती करने का तरीका

पोषक तत्वों का पिटारा है ये हरे बीज, इसकी खेती किसानों को बनाएगी लखपति झमाझम होगी पैसों की बारिश, जाने खेती करने का तरीका।

पोषक तत्वों का पिटारा है ये हरे बीज

इस बीज में पोषक तत्वों के गुण बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होते है इसको खाने से शरीर एकदम फिट और रोगमुक्त रहता है। इसलिए लोग इसका सेवन रोजाना करना बहुत ज्यादा पसंद करते है ज्यादा तर लोग इसको खाने के बाद एक चम्मच जरूर खाना पसंद करते है। इस बीज की बाजार में बहुत ज्यादा मांग होती है जिससे इसकी बिक्री भी बहुत अधिक मात्रा में होती है। आप इसकी खेती कर के बहुत अच्छी शानदार कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है सौंफ़ बीज की खेती की सौंफ़ की खेती किसानों के लिए बहुत लाभ की साबित होती है। तो चलिए जानते है सौंफ़ की खेती कैसे होती है।

यह भी पढ़े मात्र 90 दिनों में इस फसल की खेती से होता है लाखों रूपए का तगड़ा मुनाफा, कम समय में खेती से हो जाएंगे मालामाल, जाने कौन-सी खेती है

कैसे करें खेती

इस बीज की खेती करने के लिए पहले आपको इसकी खेती के बारे में पता होना चाहिए जिससे जब भी आप इसकी खेती करेंगे तो आपको इस बीज की खेती करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सौंफ़ की खेती के लिए पहले खेत की अच्छी तरह से 2 से 3 बार जुताई करनी चाहिए। आखिरी जुताई में मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए और जुताई कर के खेत को समतल बना लेना चाहिए। सौंफ़ की खेती के लिए रेतीली और बालुई मिट्टी सबसे ज्यादा अच्छी मानी जाती है अच्छा उत्पादन के लिए मिट्टी का PH मान 6.5 से 8 के बीच होना चाहिए। सौंफ के पौधे बीजों के माध्यम से उगाएं जाते है। इसकी बुवाई के लिए बीजों को करीब 1 सेंटीमीटर गहराई में बोना चाहिए। इसकी फसल बिजाई के बाद 190-200 दिनों में कटाई के लिए तैयार हो जाती है।

झमाझम होगी पैसों की बारिश

अगर आप इस फसल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत बढ़िया मुनाफा देखने को मिलेगा क्योकि सौंफ बाजार में बहुत डिमांडिंग होती है एक एकड़ में सौंफ़ की खेती करने पर लगभग पैदावार 7 से 8 क्विंटल तक हो सकती है एक एकड़ में आप इसकी खेती से सालाना 2 लाख रूपए का शुद्ध मुनाफा कमा सकते है। सौंफ की खेती बहुत लाभकारी मानी जाती है।

यह भी पढ़े आ गया इस फसल की बुवाई करने का मौसम, अक्टूबर में करें इसकी खेती होगी बंपर पैदावार समेत तगड़ा मुनाफा, जाने खेती करने का तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment