सर्दियों के मौसम में अगर आप अपने घर के बगीचे को एक बेहतरीन आकर्षक लुक देना चाहते है तो इन खूबसूरत फूल के पौधे जरूर लगाएं तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से पौधे है।
गार्डन को आकर्षक लुक देंगे ये 3 पौधे
Gardening tips-सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम में आप अपने बगीचे की खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहते है तो आज हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत फूलों के पौधों के बारे में बता रहे है जो कम देखरेख में भी बहुत अच्छे से ग्रो करते है और ढेरों फूलों से भरे हुए होते है इन पौधों को सर्दियों के मौसम में बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। जिससे आस पास का वातावरण भी सकारात्म ऊर्जा से भरा हुआ रहता है। तो चलिए जाते है कौन से पौधे लगाने है।
पैन्सी फूल का पौधा
सर्दियों के मौसम में आप अपने बगीचे में पैन्सी फूल का पौधा आसानी से लगा सकते है इसके फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होते है इसके पौधे को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है पैंसी एक तेजी से बढ़ने वाला रंगीन फूल का पौधा है। आपको बता दें पैंसी के पौधे से कीट नियंत्रण में मदद मिलती है। इसके फूल सफ़ेद, बैंगनी, पीला, नीला, गुलाबी, लाल और नारंगी के होते है जो बगीचे में खूबसूरती में चार चांद लगा देते है इसका पौधा नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा।
सफेद पेटुनिया का पौधा
घर के बगीचे में सफेद पेटुनिया का पौधा जरूर लगाना चाहिए इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है इसके पौधे को गमले और कंटेनर में आसानी से उगाया जा सकता है। इसके फूल भी कई रंगों में होते है इसके फूल सफ़ेद, पीले, गुलाबी, और डार्क बैंगनी रंग के होते है। इसके पौधे को धूप पसंद होती है इसलिए इसे दिन में कम से कम 3 से 4 घंटे के धूप में रखना चाहिए।
स्कार्लेट सेज फूल का पौधा
स्कार्लेट सेज फूल का पौधा घर के बगीचे, बालकनी या खिड़की की चौखट पर आसानी से लगाया जा सकता है इसके फूल लाल और सफ़ेद रंग के बहुत ज्यादा खूबसूरत और मनमोहक होते है। इसके पौधे को बीज के माध्यम से उगाया जा सकता है या नर्सरी से लाकर भी घर में लगा सकते है। इसके पौधे को नियमित रूप से पानी देने की ज़रूरत होती है। स्कार्लेट सेज फूल का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए।