Gardening tips: कड़कड़ाती ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिता, बस पौधे में 1 चम्मच डालें ये खाद अनगिनत फूलों की होगी बौछार, जाने नाम

सर्दियों में अपराजिता का पौधा सूखने और मुरझाने लगता है क्योकि ये पौधे बहुत नाजुक होता है इस मौसम में पौधे को थोड़ी खास देखभाल की जरूरत होती है तो चलिए जानते है अपराजिता के पौधे की देखभाल कैसे करनी चाहिए और कौन सी खाद डालनी चाहिए।

ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिता

Gardening tips-ठंड के सीजन में अपराजिता का पौधा सूखने और मुरझाने लगता है इस मौसम में इस पौधे को खास देखभाल और पौष्टिक खाद की जरूरत होती है। ठंड के मौसम में अपराजिता के पौधे में ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है। इसके पौधे को धूप में रखना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे के लिए बहुत गुणकारी और उपयोगी साबित होती है। इस चीज में कई तत्वों के गुण होते है जो पौधे को सर्दियों में भी फूलों से भरा रखते है और पौधे को सूखने नहीं देते है। ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Agriculture Tips: जनवरी में करें ये 3 सब्जियों की खेती, मंडियों में भी है भारी डिमांड सिर्फ 50 दिनों में एक एकड़ से कमाएं 2 से 3 लाख

पौधे में डालें ये चीज

सर्दियों के मौसम में हम आपको अपराजिता के पौधे में डालने के लिए एप्सम सॉल्ट के बारे में बता रहे है एप्सम सॉल्ट अपराजिता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है क्योकि एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फ़र जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे में फूलों की पैदावार को कई गुना बढ़ाते है। एप्सम सॉल्ट फूलों की पैदावार बढ़ाने के साथ पौधे की ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाने में मदद करता है और पौधे को हरा भरा रखता है अपराजिता के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

अपराजिता के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग बहुत गुणकारी और असरदार होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम साल्ट को डालकर अच्छे से मिलाना है और इस घोल को पत्तियों पर स्प्रे करना है। ध्यान रहे इसका उपयोग सिर्फ महीने में दो से तीन बार ही करना है। ऐसा करने से अपराजिता के पौधे की ग्रोथ होगी और उसमें ज़्यादा फूल आएंगे।

अपराजिता फूल के फायदे

फूलों की खूबसूरती और खुशबू फूलों के नाम की ही तरह से सुन्दर है | ऐसे ही अपराजिता अपने नाम की तरह अपने गुणों की वजह से भी प्रसिद्ध है |

  • ये माइंड को शांत रखता है पर इसके लिए आपको इसे चाय में इस्तेमाल करना होगा |
  • इसके प्रयोग से स्किन हेअल्थी और स्मूद होती है |
  • इसकी चाय बॉडी को डेटॉक्स करने का काम करती है |
  • इसकी चाय से बुखार भी काम होता है |
  • इससे एसिडिटी और अपच की समस्याएं भी दूर होती हैं |

यह भी पढ़े इस फल की खेती से होगी दिन दूनी रात चौगुनी कमाई, एकबार करें पौधों की रोपाई 100 साल तक होगी तगड़ी कमाई, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद