भैंसों की ये 3 नस्ल कमाई में सबसे आगे, महीने भर में ही भर देगी खचाखच तिजोरिया, जाने नस्लों के नाम

पशुपालक आमतौर पर गाय भैंस का पालन करते हैं। कई पशुपालक बकरियों का पालन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की भैंसों की ऐसी तीन नस्ल जो की आपको कमाई के मामले में सबसे अच्छी लगेगी। भैंसों की ऐसी तीन नस्ल जो की कमाई में सबसे आगे रहती है। इन भैंसों का पालन दूध के लिए किया जाता है। इन नस्लों की भैंसों को हमेशा से अधिक दूध देने के लिए जाना जाता है। इन तीन नस्लों की भैंसो का पालन करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आइए इन तीन नस्लों की भैंसों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मुर्रा भैंस

मुर्रा भैंस एक ऐसी भैंस है जिसका पालन अधिक दूध देने की वजह से किया जाता है। इस भैंस का नाम सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंसों की गिनती में आता है। इस नस्ल का पालन करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। मुर्रा भैंस एक दिन में 10 लीटर से लेकर 30 लीटर तक दूध दे सकती है। अगर आप इसका पालन करते हैं तो आप महीने भर में ₹30000 की कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: सरकार देगी किसानों को कोल्ड स्टोरेज और रायपनिंग चेंबर तैयार करने के लिए सब्सिडी, जाने आवेदन कैसे करें

मेहसाणा भैंस

मेहसाणा भैंस को दूध देने के मामले में दूसरे नंबर पर जाना जाता है। इस नस्ल की भैंस का पालन भी दूध अधिक देने की वजह से किया जाता है। मेहसाणा नस्ल की भैस का पालन करके आप महीने भरे में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। इस भैस का पालन बड़ी आसानी से किया जा सकता है। इस नस्ल की भैस एक दिन में लगभग 10 से 30 लीटर दूध दे देती है। मेहसाणा नस्ल की भैस से महीने भरे में आप 20 से 30 हजार रूपए की कमाई कर सकते है।

सुरति भैंस

सुरति भैंस नस्ल की भैस का पालन इसलिए करते है क्योकि यह भैस सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैसों में तीसरे नंबर पर आती है। इस नस्ल का पालन बहुत आरामदायक होता है। इस नस्ल की भैस को आप बड़े आराम से पाल सकते है। इस भैस का पालन करके अच्छी कमाई हो सकती है। सुरति भैस रोजाना 15 लीटर तक दूध दे देती है। इस नस्ल की भैस से आप महीने भर में 10 से 20 हजार रूपए की कमाई कर सकते है। इस नस्ल का पालन आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

यह भी पढ़े: देसी चना हुआ तेज तो वही मुँह के बल गिरे मुंग के दाम, जाने आज का ताजा मंडी रेट

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद