ये 3 खूबसूरत-खुशबूदार फूलों के पौधे बगीचे को बना देंगे स्वर्ग के समान सुंदर, आसानी से होते है तैयार बगीचे की शोभा में लगा देते है चार चांद, जाने फूलों के नाम

ये 3 खूबसूरत-खुशबूदार फूलों के पौधे बगीचे को बना देंगे स्वर्ग के समान सुंदर, आसानी से होते है तैयार बगीचे की शोभा में लगा देते है चार चांद, जाने फूलों के नाम।

3 खूबसूरत-खुशबूदार फूलों के पौधे

आज हम आपको ऐसे खूबसूरत फूलों के बारे में बता रहे है जिन्हे बगीचे में लगाने से बगीचे की सुंदरता बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ये फूल सिर्फ दिखने खूबसूरत ही नहीं होते है इन फूलों में से खुशबू भी बहुत ज्यादा आती है। ये फूल के पौधे आसानी से तैयार होते है। इन फूलों के पौधों को ज्यादा देख रेख की भी जरूरत नहीं होती है। इन फूलों के पौधों को बगीचे में जरूर लगाना चाहिए क्योकि इन फूलों के पौधे में औषधीय तत्वों के गुण भी मौजूद होते है जो बहुत ज्यादा लाभकारी माने जाते है तो चलिए जानते है कौन से फूल के पौधे है।

गेंदा फूल का पौधा

हम जिन फूलों के पौधे की बात कर रहे है उन्ही में सबसे पहले फूल के पौधे का नाम गेंदे का पौधा। ये फूल का पौधा बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। इसके पीले और लाल फूल देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित होते है और इसके फूल घर में बहुत ज्यादा काम में भी आते है। इसके फूलों को भगवान पर चढ़ाया जाता है। त्यौहारों में घर में लगाने के लिए इसके फूलों की माला बनाई जाती है। अगर ये फूल का पौधा बगीचे में लगा रहेगा तो आपको बाजार से गेंदे के फूल खरीद ने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़े Gardening Tips: बैंगन के पौधे में हो जाएगी ढेर सारे बैंगन की भरमार, 1 बार करें इस जादुई चीज का इस्तेमाल, मिलेंगे झोला भर-भरकर बैंगन

रोजमेरी फूल का पौधा

रोजमेरी फूल का पौधा बहुत ज्यादा खुशबूदार होता है इसके फूल की खुशबु बहुत दूर-दूर तक महकती है। इसके फूल बहुत ज्यादा सुंदर और मनमोहक होते है। रोजमेरी फूल के पौधे को बगीचे में जरूर ही लगाना चाहिए। इसके पौधे में बैंगनी रंग के फूल खिलते है। रोजमेरी का पौधा आसानी से लग जाता है। इसके पौधे को लगाने से वातावरण बहुत ज्यादा अच्छा और सकारात्मक रहता है।

लैंड लोटोस फूल का पौधा

लैंड लोटोस फूल का पौधा बगीचे में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल की एक बहुत अच्छी खासियत होती है। लैंड लोटोस के फूल कलर चेंज करते है। सुबह लैंड लोटोस के फूल सफ़ेद रंग के होते है दोपहर में इसके फूल हलके गुलाबी रंग के होते है और शाम तक में डार्क गुलाबी रंग के हो जाते है। लैंड लोटोस के फूल बहुत ज्यादा खूबसूरत होते है। लैंड लोटोस फूल को स्थल कमल भी कहा जाता है। इसके पौधे को आप नर्सरी से लाकर लगा सकते है या फिर कलम के माध्यम से भी इसका पौधा लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गार्डन में लगाएं ये रंग बिरंगा फूल का पौधा, इसके खूबसूरत ढेरों फूलों से गार्डन की शोभा 4 गुना बढ़ जाएगी, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद