डीएपी की कीमतों में आई गिरावट किसानो में खुशी का माहौल, जाने वर्तमान में डीएपी के भाव

साल 2025 के शुरू होते ही कई नियम बदले गए साथ ही कई चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई तो कई चीजों की कीमतें कम हुई है। हाल ही में 2025 के शुरू होते से ही डीएपी के भाव की घोषणा कर दी गई है ऐसे में सरकार की तरफ से किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है डीएपी की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए एक खास तरह का पैकेज तैयार किया गया है।

जिसके चलते डीएपी की कीमत लगभग 1350 रुपए प्रति 50 किलोग्राम बैग रखी जाएगी। यह कीमत बीते 4 सालों से स्थिर बनी हुई है अब ऐसे में किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए सरकार की तरफ से कृषि उत्पादन को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

डीएपी का महत्व

फसलों में डीएपी का एक खास महत्व है। यह एक महत्वपूर्ण उर्वरक माना जाता है। इसका इस्तेमाल फसलों की अच्छी वृद्धि के लिए किया जाता है साथ ही इसके इस्तेमाल से फसल में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे कई तत्वों की पूर्ति होती है। इतना ही नहीं यह फसलों की विकास के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है। डीएपी का इस्तेमाल लगभग सभी फसलों में किया जाता है और खास तौर पर गेहूं, चावल के साथ बाकी कई फसलों में इसका इस्तेमाल होता है। इससे फसल को विकास अच्छा मिलता है।

यह भी पढ़े: किसानों में दौड़ी खुशी की लहर, गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 420 रुपए से 3500 रुपए प्रति टन किया गया

डीएपी की साल 2025 में कीमत

विशेषताविवरण
वर्तमान मूल्य₹1,350 प्रति 50 किलोग्राम बैग
संभावित वृद्धि12-15%
विशेष पैकेज₹3,500 प्रति टन
लागू होने की तारीख01 जनवरी 2025
वित्तीय भार₹3,850 करोड़
कुल वार्षिक डाप आवश्यकतालगभग 11 मिलियन टन
आयातित डाप की मात्रालगभग 50%
घरेलू उत्पादनसीमित मात्रा में

डीएपी की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह

डीएपी उर्वरक की कीमतों में बढ़ोतरी का खास कारण यह है कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है और साथ ही वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। जिसके चलते यह बढ़ोतरी देखी गई है। बता दे सरकार की तरफ से किसानों को इस बढ़ती कीमतों से बचने के लिए खास पैकेज तैयार किया गया है जिसके चलते किसानों को इस बढ़ोतरी से राहत मिलेगी और साथ ही उत्पादन भी अच्छा प्राप्त होगा।

यह भी पढ़े: मटन से भी ज्यादा कारागार है यह सब्जी, कमाई के साथ सेहत भी रहेगी बहुत जबरदस्त, जाने सब्जी का नाम

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद