प्राइवेट बैंक की नौकरी छोड़ युवा ने अपनाया बिजनेस, आज बंद कमरे से हर हफ्ते की कमाई है 1 लाख रुपए

आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 48 साल की उम्र में नौकरी छोड़कर बिजनेस कर रहे हैं इतना ही नहीं यह हर महीने ₹500000 कमा रहे हैं। इस किसान ने बैंक की नौकरी छोड़कर बिजनेस शुरू किया था। जो कि आज सफल रहा है। आइए इस किसान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

किसान अजय गोपीनाथ

आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि केरल के एक छोटे से गांव के निवासी अजय गोपीनाथ है। किसान ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत गांव से की थी। जिसके बाद वह बीएससी मैथ्स की पढ़ाई के लिए गांव से बाहर गए क्योंकि उनके गांव में अच्छा कॉलेज ना होने की वजह से उनको बाहर जाना पड़ा। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह बेंगलुरु में नौकरी करने लगे। नौकरी करते हुए उनके दिमाग में बिजनेस का आइडिया आया इसके बाद उन्होंने 2020 में अपनी नौकरी छोड़ दी।

यह भी पढ़े: साल 2025 में किसानों के लिए सबसे बड़ा धमाके वाला साल, कैबिनेट ने बढ़ाया खोपरा का MSP रेट

कैसे मिला बिजनेस आइडिया

बेंगलुरु के एक होटल में वह खाना खाने गए जहां पर उन्होंने सलाद देखा जिसको देखकर वह हैरान रह गए क्योंकि वह कोई सामान्य सलाद नहीं था। यह सलाद माइक्रोग्रीन की खेती से तैयार किया हुआ था। इसके बाद उन्होंने गूगल यूट्यूब से इस माइक्रोग्रीन की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी इकठ्ठा की और इस प्रकार उनका बिजनेस का आईडिया मिला।

माइक्रोग्रीन की खेती शुरू की

इसकी जानकारी पूरी तरह से इकट्ठा करने के बाद में इन्होंने इसकी खेती शुरू कर दी जिसके लिए इन्होंने सबसे पहले घर में कमरे का चुनाव किया और इस कमरे में वह माइक्रोग्रीन उगाने लगे इसके बाद में इन्होंने अपने काम पर पूरी तरह से फोकस करने के लिए नौकरी छोड़ दी जिससे कि वह अपनी खेती पर पूरी तरह से ध्यान दे सके।

यह भी पढ़े: साल 2025 शुरू होते ही किसानों की बढ़ेगी टेंशन, खाद के बढ़ते भाव बनेंगे किसानों पर बोझ

आज देते हैं लोगों को इनडोर खेती की ट्रेनिंग

इन्होंने लगातार खेती करते हुए अपना अनुभव बढ़ाया लगातार इस खेती के बारे में ज्ञान एकत्रित किया और इसके बाद में आज वह कई किसानों को इनडोर ट्रेनिंग देते हैं जिससे कि किसानों को अच्छा फायदा मिल सके।

माइक्रो ग्रीन से कमाई

आज किसान माइक्रो ग्रीन की खेती के जरिए सालाना 40 लाख रुपए कमा रहे हैं। इतना ही नहीं इनका लक्ष्य है कि वह सालाना 60 लाख रुपए की कमाई करें और उनके हौसले कहते हैं कि वह दिन दूर नहीं है जब वह इस लक्ष्य को भी हासिल कर लेंगे।

यह भी पढ़े: आलू-भिंडी छोड़ो…₹100 किलो बिकने वाला यह फल है कमाल, खेती कर घर बैठे होगी जीवन में पैसों की धमाकेदार एंट्री

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment