साल 2025 में किसानों के लिए सबसे बड़ा धमाके वाला साल, कैबिनेट ने बढ़ाया खोपरा का MSP रेट

साल 2025 में किसानों के लिए सबसे बड़ा धमाके वाला साल, कैबिनेट ने बढ़ाया खोपरा का MSP रेट। साल 2024 का अंतिम महीना दिसंबर चल रहा है ऐसे में आने वाले साल 2025 का धमाकेदार स्वागत करने के लिए लोग तैयार है। अब केंद्र सरकार की तरफ से नए साल पर किसानों को एक शानदार तोहफा मिला है। कैबिनेट की तरफ से खोपरा की एमएसपी बढ़ाने को लेकर मंजूरी मिल गई है। केबिनेट कमिटी ऑन इकोनामिक अफेयर्स ने 2025 सीजन के लिए खोपरा की MSP बढ़ाने को लेकर मंजूरी दे दी है।

खोपरा की बड़ी MSP

बता दे सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मिलिंग खोपरा का एमएसपी रेट बढ़ाकर 11582 रुपए प्रति क्विंटल करने को लेकर मंजूरी दे दी है। वही बॉल खोपरा 2025 के लिए 12100 रुपए प्रति क्विंटल तय किया जा चुका है। किसानों को लाभकारी मूल्य मिल सके इसीलिए यह निर्णय लिया गया है।

सरकार द्वारा 2018 से 2019 के केंद्रीय बजट में घोषणा की गई थी कि सब अधिवेशिक फसलों के एसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर निर्धारित किया गया है। जिसके चलते खोपरा की MSP बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़े: साल 2025 शुरू होते ही किसानों की बढ़ेगी टेंशन, खाद के बढ़ते भाव बनेंगे किसानों पर बोझ

2025 में खोपरा की MSP

सरकार की तरफ से 2025 मार्केटिंग सीजन हेतु मिलिंग को खोपरा और बॉल को खोपरा की एसपी को 2014 मार्केटिंग सीजन के लगभग 5250 प्रति क्विंटल और 5500 प्रति क्विंटल से बड़ा करके 11582 प्रति क्विंटल और 12100 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। जो की क्रमशः 121 प्रतिशत और 120% की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

नारियल उत्पादकों की कमाई में होगी बढ़ोतरी

नारियल उत्पादकों के लिए इससे अच्छी खबर कोई हो ही नहीं सकती है। इससे उनका ना केवल बेहतर पारिश्रमिक सुनिश्चित होगा बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर नारियल उत्पादकों की बढ़ती डिमांड को लेकर किसानों को खोपरा उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा। बता दे प्राइस सपोर्ट स्कीम के चलते खोपरा और छिलका रहित नारियल को खरीदने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ केंद्रीय नोडल एजेंसियों के रूप में कार्य जारी रखेंगे।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद