स्मार्ट किसान ने गजब का जुगाड़ लगाके, टमाटर और खीरे में गेंदे के फूल मिलाकर करने लगा लाखों रुपए की तगड़ी कमाई

स्मार्ट किसान ने गजब का जुगाड़ लगाके। आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने गेंदे के फूल की मदद से टमाटर और खीरे की फसल उगाई है। यह युवा किसान विदेश में नौकरी करता था जिसने नौकरी छोड़कर अंचल में नए जमाने की खेती शुरू कर दी है। उसने अपने खेत में टमाटर और खीरे की फसल को गेंदे की फूलों से मदद से उगाया है। जिससे आज वह लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। यह किसान शहडोल के रहने वाले हैं इनका नाम मनोज अहूजा है। आइए इनकी सफलता के बारे में विस्तार से जानते हैं।

खीरा-टमाटर को कीड़ों से बचाने का अनोखा जुगाड़

युवा किसान मनोज अहूजा का कहना है कि अक्सर वह जैविक खेती करते हैं तो वह कीड़ों से फसल को बचाने के लिए नए-नए जुगाड़ लगाते रहते हैं। पहले वह काफी परेशान हुआ करते थे जब उनकी फसल खीरे और टमाटर में खेती के समय छेदक कीट लग जाते थे। इन्होंने इससे फसल को बचाने के लिए नया प्रयोग करते हुए टमाटर और खीरे के पौधे के बीच में गेंदे के फूलों के पौधे लगा दिए हैं।

इन्होंने गेंदे के फूल के लिए अलग से बीज मंगवाए थे और जिसको उन्होंने खीरे और टमाटर के बीच में लगा दिया। इससे फसल में किसी तरह के कीटनाशक की जरूरत नहीं पड़ रही है और गेंदे के फूल से भी कमाई हो रही है और साथ ही फसले भी कीट से बच रही है। गेंदे के फूलों ने कीटों को भ्रमित कर दिया और उनके टमाटर की फसल सुरक्षित और स्वस्थ बनी हुई है।

यह भी पढ़े: वर्तमान में गेहूं के दाम ₹2826 क्विंटल चल रहे! 2025 में कितना होगा भाव में उतार-चढ़ाव

जुगाड़ से हुआ डबल मुनाफा

किसान ने बताया कि यह प्रयोग 110% सक्सेसफुल रहा है और जैविक फसल होने की वजह से स्वस्थ फल निकले इससे अच्छा खासा मुनाफा हुआ। मार्केट में इनका अच्छे दाम मिले साथ ही गेंदे के फूल भी बाजार में अच्छे रेट में बेचे गए। कुल मिलाकर खीरे और टमाटर से तो कमाई हुई गेंदे के फूल से भी इनको अच्छी कमाई हुई है।

नई तकनीकी

इस तकनीकी को ट्रेप क्रॉप के नाम से जाना जाता है। इसको आसान भाषा में जाल फसल भी कहा जाता है। इस तकनीकी से कीड़ों को भ्रमित करने के लिए जाल बिछाया जाता है। जिससे फलों में लगने वाले कीड़े भ्रमित होकर गेंदे की फूलों की तरह आकर्षित हो जाते हैं और फलों को नुकसान पहुंचाना बंद कर देते हैं।

खेती में लागत और कमाई

किसान का कहना है कि दो एकड़ जमीन में टमाटर लगाया था और दो एकड़ जमीन में खीर लगाया था वहीं इसके बीच में लगभग 1500 पौधे गेंदे के फूल के लगाए थे। जिसमें से गेंदे के पौधे लगाने के लिए 4000 का खर्चा आया था। इन्होंने टमाटर और खीरे की फसल के साथ-साथ गेंदे के फूल बेचकर भी तगड़ा मुनाफा कमाया।

यह भी पढ़े: सालाना 24 लाख के फूल बेच रहे किसान, हर साल बढ़ती जा रही फूलों की डिमांड और किसानो की कमाई

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद