सिर्फ 1 रु की चीज से सालों-साल मिर्च से लदा रहेगा पौधा, ये है देसी असरदार नुस्खा, जानिये मिर्च के पौधे की देखभाल की पूरी जानकारी। जिससे घर में ही होने लगेगी ढ़ेर सारी मिर्ची।
मिर्ची का पौधा
मिर्च का पौधा लगाकर बड़े ही आसानी से ढेर सारी मिर्ची प्राप्त की जा सकती है, और इससे क्या होगा कि आपको बाजार से महंगी-महंगी केमिकल डालकर बड़ी हुई मिर्चियों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। इसलिए आज हम इस लेख में जानेंगे कि मिर्ची का पौधा कैसे लगाए, मिर्च के पौधे को घना कैसे करें और बरसात में इसकी देखभाल के लिए क्या करना है। साथ ही अंत में हम जानेंगे कि कौन सी ₹1 की चीज है जिसे डालकर मिर्ची के पौधे को ढेर सारी मिर्चियों से लाद सकते हैं।
मिर्च का पौधा कैसे लगाए
मिर्ची का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको मिर्ची की पौध तैयार करना होगा या फिर आप बाजार/नर्सरी से भी मिर्ची के पौधे लेकर आ सकते हैं। लेकिन अगर आप घर पर मिर्च का पौधा लगा रहे है तो मिट्टी का एक बर्तन लेकर ऊपर से मिर्ची के बीज डालकर उसके ऊपर मिट्टी या फिर रेत या इसके जगह पर वर्मी कंपोस्ट ही डालकर पानी डाल देंगे। उसके बाद इसे 3 से 4 घंटे की जहां धूप आती हो वहां पर इसे रखना है।
पौधे जब तैयार हो जाए तो आपको एक बड़े गमले में लगाना होगा जिसके लिए आप 10 से 12 इंच का गमला या बाल्टी ले सकते हैं। उसमें आप दो से तीन पौधे लगा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे गमले या बाल्टी के नीचे छेंद हो ताकि पानी के निकासी होती रहे। मिर्ची का पौधा लगाने के लिए आप मिट्टी, रेत और उसमें बराबर की मात्रा में खाद जो की गोबर की सड़ी पुरानी खाद ले सकते हैं, और फिर इसमें पौधा लगा देंगे। उसके बाद आप थोड़ा सा पानी डालेंगे।
पानी आपको मिर्ची के पौधे में कम डालना है। आप दो से तीन दिन के अंतराल में पानी डाल सकते हैं। उसके बाद आप पौधे को 2 से 3 दिन छाँव वाली जगह पर रख सकते हैं। इसके बाद जहां धूप रहती हो वहां भी रख सकते हैं। पौधा घना हो इसके लिए कुछ दिन बाद जब पौधा कुछ बड़ा हो जाए तो उसको ऊपर से पिंच कर देना है। यानी की टॉप के एरिया से कुछ पत्तियों को हाथों से तोड़ देना है। इससे नई-नई ब्रांचेस आएंगी और पौधा घना रहेगा।
यह भी पढ़े- स्टांप में लिखवा लो ये डालते ही अमरुद से ढक जाएगा पेड़, फिर पड़ोसियों को बांटते-बांटते थक जाएंगे, नहीं होगी अमरूदों की कमी
बरसात में मिर्च के पौधे की देखभाल
बरसात में मिर्च के पौधे का ध्यान रखने के लिए आपको मिर्च के पौधे की मिट्टी के ऊपर रेत भर देना है। ताकि बरसात में पानी गिरने से पौधा खराब ना हो। क्योंकि ज्यादा पानी की वजह से मिर्च का पौधा सड़ सकता है। इसलिए आपको ज्यादा पानी से उसे बचाना है। साथ ही पानी की निकासी पर पूरा ध्यान देना है।
सिर्फ 1 रु की चीज से सालों-साल मिर्च से लदा रहेगा पौधा
अब हम बात कर लेते हैं कि मिर्च के पौधे से ज्यादा से मिर्ची लेने के लिए आपको क्या करना है तो अगर आपके पौधे पर अभी मिर्च लग गई है तो मिर्च तोड़ने के बाद आप उसकी अच्छे से कटाई-छटाई कर दे। उसके बाद मिट्टी में आपको दो चीज मिलानी है। जिसमें पहली चीज है पीली सरसों। जिसमें एक पौधे के लिए आप एक चम्मच पीली सरसों लेकर उसे अच्छे से पीस लेंगे।
इसमें दूसरी चीज है गुड। जिसके लिए आप गुड का एक टुकड़ा 2 लीटर पानी में मिलाकर पौधे की मिट्टी में डालेंगे। यहां पर आपको पौधे की मिट्टी में पीली सरसों का पेस्ट और गुड़ का पानी डाल देना है। इससे आपका पौधा जल्दी ढेर सारी मिर्ची देगा। ऐसा आप हमेशा कर सकते हैं। जब भी आप सारी मिर्च तोड़ ले उसके बाद पौधे की कटाई-छटाई करके यह दो चीज डाल दे फिर से पौधा ढेर सारी मिर्चियाँ देगा। यह प्रक्रिया बार-बार दोहराते रहे जब भी आपके मिर्ची के पौधे में मिर्चियाँ लगना बंद हो जाये या कम हो जाये तब आप यह नुस्खा अपना सकते है। तो देखा आपने कैसे सिर्फ 1 रु की चीज से सालों-साल मिर्च से लदा रहेगा पौधा, 1 रु की चीज ऐसा इसलिए कह सकते है क्योकि सरसों और गुड की मात्रा इतनी कम लेना है की आपका काम 1 रु में आसानी से हो जाता है।
यह भी पढ़े- अरे भाई लाल नहीं ये है पीला तरबूज, दे रहा दो-गुना मुनाफा, जानिये आप भी कैसे हो सकते है मालामाल