श्री कृष्ण का सबसे प्रिय पौधा, फूल के साथ उगते है इसमें मोती भी, इस तरीके से घर में लगाएं, जानिए पौधे का नाम

श्री कृष्ण का सबसे प्रिय पौधा, फूल के साथ उगते है इसमें मोती भी, इस तरीके से घर में लगाएं, जानिए पौधे का नाम।

श्री कृष्ण का सबसे प्रिय पौधा

ये पौधा भगवान श्री कृष्ण को बहुत ज्यादा पसंद है कहते है कि भगवान कृष्ण इस पौधे के मोतियों की माला पहनना बहुत पसंद करते है इस पौधे में खूबसूरत फूल भी खिलते हैं। मान्यता है कि ये पौधा धार्मिक महत्व रखता है। इस पौधे को घर के बगीचे में भी जरुर लगाना चाहिए जिससे बगीचे में इसके फूल बहुत सुंदर और आकर्षित भी दिखाई देते है इस पौधे को घर में लगाने से घर में सकारत्मक ऊर्जा बनी रहती है और नकारत्मक ऊर्जा घर से दूर रहती है तो चलिए जानते है ये कौन-सा पौधा है।

यह भी पढ़े आदिवासियों को घोड़े जैसी तंदुरस्ती देती है ये पौष्टिक सब्जी, नॉनवेज भी इसके सामने फेल है, जाने नाम और काम

वैजयंती पौधा

हम बात कर रहे है वैजयंती पौधे ये पौधा बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है वैजयंती माला धारण करने से मन में नकारात्मक विचार समाप्त होते हैं। साथ ही वैजयंती माला धारण करने से व्यक्ति को धन लाभ की प्राप्ति भी होती है। वैजयंती पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए। वैजयंती पौधे को लगाने से घर की समस्याएं दूर होती है और घर में बिगड़े काम भी बनने लगते है।

वैजयंती पौधा लगाने की सामग्री

  • वैजयंती के बीज या कलम
  • गमला
  • अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी
  • गोबर की खाद
  • पानी का छिड़काव करने वाला उपकरण

वैजयंती का पौधा कैसे लगाएं?

वैजयंती का पौधा घर में आसानी से लगाया जा सकता है इसके पौधे को बीज या कलम के माध्यम से भी लगाया जा सकता है। इस पौधे को लगाने के लिए एक गमला की जरूर पड़ती है या फिर आप जमीन में भी इसके पौधे को लगा सकते है। इसके पौधे को लगाने के लिए बीजों को मिट्टी में हल्का सा दबा दें और ऊपर से थोड़ी सी मिट्टी और पानी डाल दें। कुछ दिनों बाद इसके बीज में से अंकुरण निकल आएगा और थोड़े दिनों में वैजयंती पौधा तैयार हो जाता है।

यह भी पढ़े किचन में रखी हुई ये चीज सूखे हुए तुलसी के पौधे को फिर से यूं करे हरा-भरा, अनगिनत सैकड़ों पत्तियों से लद जाएगा पौधा, जाने नाम और काम

Leave a Comment