मिलीबग भगाने का यहां पर आपको सबसे सरल उपाय बताने जा रहे हैं जो की ₹1 में ही तैयार हो जाता है और पौधे में लगे सफेद रंग के यह कीड़े हट जाते हैं-
गुड़हल में लगे मिलीबग
गुड़हल के फूल में मिलीबग समस्या बहुत ज्यादा नजर आती है। गुड़हल के अलावा अन्य फूलों में भी यह मिलीबग लग जाते हैं इन्हे भगाने के लिए कई तरह के समाधान है, लेकिन हम जिस उपाय की बात कर रहे हैं उसमें ज्यादा कुछ नहीं करना है बस एक चीज का इस्तेमाल करना है जो की ₹1 में आ जाती है। इसके इस्तेमाल से एक या दो बार में ही खत्म हो जाते हैं।
गुड़हल के फूलों में इस तरह के जो मिलीबग होते हैं वह सफेद रंग के दिखाई देते हैं, जो की रुईदार होते हैं। यह पौधे के लिए खतरनाक होते हैं। देखने में भी अच्छे नहीं लगते हैं, पौधे का पोषण लेते हैं और उसे सुखा देते हैं। चलिए मिलीबग भगाने का जुगाड़।

₹1 की चीज से मिलीबग भगाये
मिलीबग को भगाने के लिए यहां पर आपको ₹1 का शैंपू लेना है। हाँ बाल धोने वाला शैंपू जो पाउच में आता है। इसे सिर्फ 2 एमएल 1 लीटर पानी में मिलाकर, अच्छे से घोल लेना है। उसके बाद स्प्रे बोतल में भरना है और जहां पर मिलीबग है, वहां पर छिड़कना है। ध्यान रहे आपको शाम के समय ही इसे छिड़कना है और फिर दूसरे दिन सुबह आपको साफ पानी से पौधे को नहला देना है। एक बार में अगर इससे राहत नहीं मिलती है तो फिर आप तीन दिन बाद दोबारा से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस घोल को मिट्टी में नहीं डालें सिर्फ पौधे में स्प्रे करें, वह तेज धार के साथ। शैंपू में डिटर्जेंट होता है। जिससे मिलीबग खत्म हो जाते हैं। अगर अन्य फूलों में भी इस कीट की समस्या है तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर गुड़हल के किसी डाल में बहुत ज्यादा Mealybugs का प्रकोप देखा जा रहा है तो सबसे बेहतर यह होगा कि उस डाल को काटकर कहीं दूर फेंक दे।