किसानों के लिए वरदान है ये सुपर सीडर मशीन, बुवाई के साथ पराली का भी करेगी बंदोबस्त, खरीदने पर 40% सब्सिडी दे रही सरकार।
किसानों के लिए वरदान है ये सुपर सीडर मशीन
खेती किसानी के काम को आसान बनाने के लिए कई तरह के कृषि यंत्र आते हैं। जिनसे किसान कम समय में अधिक काम कर पाते हैं और अधिक पैदावार भी ले पाते हैं। जिसमें से आज एक कृषि यंत्र के बारे में हम जानकारी देने जा रहे हैं। इस पर सरकार भी बढ़िया सब्सिडी दे रही है। जिससे किसान इसे कम दाम में खरीद सके, यहां पर किसानों को किराए पर लेने की भी सुविधा मिल रही है तो अगर किसान खरीदना नहीं चाहते तो किराए पर भी ले सकते हैं। इसके बारे में हम सारी जानकारी आपको देंगे।
तो सबसे पहले कृषि यंत्र जिसका नाम है सुपर सीडर मशीन, यह किस काम आती है इसके बारे में जानते हैं और इस पर सब्सिडी कितनी मिल रही है, किराए पर कैसे ले सकते हैं, सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन कैसे करना है, यह भी जानेंगे। क्योंकि यह मशीन बहुत ही अच्छी है और किसानों के लिए वरदान है तो चलिए आपको बताते हैं यह कैसे।
सुपर सीडर मशीन क्या करती है
सुपर सीडर मशीन किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है, क्योंकि इससे किसान आसानी से खेतों में बुवाई कर सकते हैं। अगर बढ़िया से बुवाई होगी तो अच्छी पैदावार भी मिलेगी। इसके अलावा सबसे बढ़िया काम यह करती है कि यह पराली का बंदोबस्त कर देती है। क्योंकि परली किसान जलाते हैं जिससे पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है। कई राज्यों में पराली जलाने पर सरकार ने बिल्कुल रोक लगा दी है और किसानों को जुर्माना भी देना पड़ रहा है। इसलिए पराली किसानों के लिए इस समय बड़ी समस्या बन रही है।
लेकिन पराली कोई समस्या नहीं है, पराली से किसान कमाई कर सकते हैं, खेत की मिट्टी को उपजाऊ बना सकते हैं। सुपर सीडर मशीन पराली को उपजाऊ बनाने का काम करती है। बिना पराली को जलाए आप खेत में सुपरसीडर मशीन के द्वारा बुवाई कर सकते हैं। यह एक मल्टीटास्किंग कृषि यंत्र है, यह पराली और उसके डंठल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिला देती है। इस मशीन के द्वारा किसान बीजों की बुवाई कर सकते हैं, खेत की जुताई कर सकते हैं, खाद को फैला सकते हैं, मल्चिंग भी कर सकते हैं।
सुपर सीडर मशीन पर मिलने वाली सब्सिडी
सुपर सीडर मशीन का इस्तेमाल देखते हुए सरकार ने इस पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है। आपको बता दे की मध्य प्रदेश के किसानों को इसकी खरीदी करने पर 40 से 50% तक की सब्सिडी मिल रही है। यह सब्सिडी महिला, पुरुष और जाति वर्ग के आधार पर किसानों को दी जा रही है। यानी की कम या ज्यादा इस हिसाब से हो सकती है। किराए पर अगर किसान इसे लेना चाहते है तो कस्टम हायरिंग सेंटर और फार्म मशीनरी बैंक के से ले सकते है। सरकार छोटे और सीमांत किसानों को यहाँ से कृषि यंत्र किराये पर देने की सुविधा रखती है।
लॉटरी में चयनित किसानों को मिलेगा लाभ
अगर किसान सब्सिडी पर सुपर सीडर मशीन लेना चाहते हैं तो कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन मिलने के बाद लॉटरी निकाली जाएगी और लॉटरी में जिन किसानों का चयन होगा उन्हें ही यह कृषि यंत्र दिया जाएगा। यहां पर मध्य प्रदेश सरकार से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की कृषि अभियांत्रिकी संचनालय मध्य प्रदेश शासन छोटे और सीमांत श्रेणी के सभी किसानों को सब्सिडी दे रही है। किसान कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर सब्सिडी कैलकुलेटर से इस कृषि यंत्र पर कितने रुपए की सब्सिडी मिल रही है यह जान सकते हैं। इसकी कीमत तीन लाख रु तक है।