सुंदर फूलों वाले जहरीले पौधे से होगी पैसों की बारिश, ₹5000 लीटर जाता है इसका तेल, जैविक खेती में आता है काम

सुंदर फूलों वाले जहरीले पौधे से होगी पैसों की बारिश, ₹5000 लीटर जाता है इसका तेल, जैविक खेती में आता है काम। चलिए जाने कहाँ-कहाँ इसकी मांग, और तेल बनाना कैसे है।

सुंदर फूलों वाले जहरीले पौधे से होगी पैसों की बारिश

जिस पौधे की हम बात कर रहे है वह आपने सड़क के किनारे ज्यादा देखा होगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं लैंटाना घास की, जिसे लैंटाना कैमरा कहा जाता है। लैंटाना कैमरा एक तरह से कांटेदार झाड़ी होती है। जिसमें सुंदर-सुंदर फूल रहते हैं। इसकी ऊंचाई दो से तीन मीटर तक होती है। यह एक खरपतवार है। लेकिन इसका इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है। यह जैविक खेती में जैविक कीटनाशक बनाने के काम आता है।

इसके अलावा इसके तेल से कई तरह के सौंदर्य वाले प्रोडक्ट भी बनाए जाते हैं। जिसे लोग अपनी त्वचा पर लगाते हैं। इतना ही नहीं कई तरह की बीमारियों में, सूजन के लिए इस तेल का मसाज किया जाता है। यानी कि जिन किसानों के आसपास यह खरपतवार भारी मात्रा में है उनके लिए यह पैसों की बारिश कर देगा। क्योंकि ₹5000 लीटर के हिसाब से इसका तेल जाता है। जबकि ऑनलाइन साइट में 100 एमएल की तेल की बोतल 2000 से ₹4000 में मिलती है। तो चलिए जानते हैं इसका तेल कैसे बनेगा तेल बनाने में खर्चा कितना आएगा।

सुंदर फूलों वाले जहरीले पौधे से होगी पैसों की बारिश, ₹5000 लीटर जाता है इसका तेल, जैविक खेती में आता है काम

यह भी पढ़े- बिना यूरिया खाद के होगी खेती, खरपतवार भी नहीं उगेगी, फसल का उत्पादन होगा बम्पर, ये बीज खेत में डालें मिट्टी होगी उपजाऊ

लैंटाना का तेल कैसे बनता है

लैंटाना पौधे से तेल बनाने के लिए आपको इसकी झाड़ी या कहे की फसल को काट लेना है और उनसे पत्तों को अलग कर लेना है। पत्ते अलग करने के बाद आपको इन्हें छाया वाली जगह में दो से चार घंटे के लिए सुखाना है। अच्छे से सूख जाने के बाद आप इससे तेल निकालेंगे। तेल निकालने के लिए किसानों को तेल कलेक्शन यूनिट तैयार करनी होगी। चलिए जानते है इसमें कितना खर्चा आता है।

तेल कलेक्शन यूनिट में खर्चा

अगर छोटे लघु उद्योग के रूप में किसान इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम 15000 रुपए तक का खर्चा आता है। जिसमें अधिक से अधिक ₹20000 भी लग सकते हैं और तेल निकालने की यूनिट लग जाएगी। इसके बाद वह सूखे पत्तों से तेल निकाल पाएंगे।

इस तेल का इस्तेमाल जैविक कीटनाशक के रूप में करते हैं। फल और सब्जियों के पौधे में जो कीट लगते हैं, जो सब्जी फल को नुकसान पहुंचाते हैं उनसे छुटकारा पाने के लिए किसान केमिकल वाले कीटनाशक का इस्तेमाल न करके इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें 1 मिली लीटर तेल को 20 लीटर पानी में मिलाकर छिड़का जाता हैं। जिससे किसानों को फायदा ही फायदा है। इस तरह एक खरपतवार से कमाई करने का बढ़िया जरिया है।

यह भी पढ़े- FREE का पोटाश खाद घर में बनायें, केमिकल वाले खाद में फालतू के पैसे नहीं करें खर्च, जानें पोटाश फ्री में कैसे बनेगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद