गन्ना की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है, गन्ने की कीमत में इजाफा तो हुआ ही था अब सरकार बोनस भी देगी तो चलिए जानते हैं कितना बोनस मिलेगा और उसके लिए किसानों को क्या करना है-
गन्ना की खेती को प्रोत्साहन
गन्ना की खेती किसानों मुनाफा हो सकता है, क्योंकि गन्ने की, सरकार अच्छी कीमत भी दे रही है। साथ-साथ अब बोनस भी दिया जाएगा। आपको बता दे कि बिहार राज्य सरकार द्वारा गन्ने की कीमत में ₹10 की बढ़ोतरी की गई थी। अब गन्ने की कीमत में बोनस भी जुड़ जाएगा। प्रति क्विंटल सरकार बोनस भी देगी। जिससे गन्ना कि अधिक कीमत किसानों को मिलेगी। अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई यह बैठक नरकटियागंज चीनी मिल में हुई। जिसमें मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के तहत मिलने वाले लाभ की चर्चा हुई और ₹10 प्रति क्विंटल अविलंब देने के संबंध में विचार किया गया। जिससे किसान भाइयों को अधिक फायदा होगा।

इस साल ₹20 प्रति क्विंटल अधिक मिलेगी कीमत
पिछले वर्ष की तुलना में इस साल किसानों को गन्ने की कीमत ₹20 अधिक मिलेगी। क्योंकि हाल ही में सरकार ने गन्ने की कीमत में ₹10 प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की थी और अब ₹10 प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जाएगा। गन्ने की कीमतों की बात करें तो 2024-25 में उच्च प्रभेद किस्म के गन्ने को 375 पर प्रति क्विंटल रखा गया है, वही सामान्य गन्ने की कीमत 355 रुपए प्रति क्विंटल है, निम्न में प्रभेद गन्ने की कीमत 330 रुपए प्रति क्विंटल रखी गई है। जिसमें अब ₹10 प्रति क्विंटल अविलंब भी होगा।

यह भी पढ़े- पीएम किसान योजना का पैसा बढ़ा, 6 के बदले 9 हजार रु देगी सरकार, जाने वित्त मंत्री का ऐलान
आवश्यक दस्तावेज
गन्ने की कीमत के साथ बोनस लेने के लिए किसानों को चीनी मिल में दस्तावेज जमा करने होंगे। तो चलिए नीचे लेकर बिंदुओं के अनुसार जाने कौन से कागज किसानों को फटाफट तैयार करके चीनी मिल में जमा करना है।
- आधार कार्ड
- स्थाई पता, पिन कोड सहित
- बैंक खाता विवरण
- जन्मतिथि प्रमाण पत्र आदि।
बिहार के गन्ना की खेती करने वाले किसानों को अब गन्ने की अधिक कीमत मिलेगी। किसानों को अगर इस संबंध में कोई समस्या आ रही है तो वह 9471007240 नंबर पर फोन करके गन्ने आयुक्त से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े- यह फसल लगाए 20 हजार रु खाते में देगी सरकार, 150 रु बीजो पर भी मिलेगी छूट, जानिए इस खेती के फायदे