धान किसानों में खुशी की लहर, बीज पर 30 से 50% सब्सिडी तुरंत मिलेगी, नहीं करना पड़ेगा इंतजार, जानें कहां करें संपर्क

धान किसानों के लिए खुशखबरी, धान के बीज मिलेंगे सस्ते, बीज की कीमत होगी आधी, तो चलिए आपको बताते हैं कहां जाएं, क्या करें-

धान की खेती के लिए बीज

धान की खेती से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए किसानों को उन्नत किस्म के बीजों की भी जरूरत होती है, लेकिन उन पर खर्च भी होता है, जिसमें सरकार किसानों की मदद करेगी, जैसा कि आप जानते हैं कि किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, इसी तरह बीजों पर भी सब्सिडी दी जाती है, लेकिन अब किसानों को इस सब्सिडी का लाभ पहले से बेहतर मिलेगा क्योंकि पहले सब्सिडी बाद में मिलती थी, लेकिन अब किसानों को सब्सिडी तुरंत मिलेगी, यानी बीज की कीमत आधी ही चुकानी होगी, वहीं सब्सिडी कट जाएगी, तो चलिए आपको बताते हैं कि यह सब कैसे होगा।

धान के बीजों पर तुरंत मिलेगी सब्सिडी

धान की खेती के लिए किसानों को बीजों पर 30 से 50% सब्सिडी दी जा रही है, जिसमें कृषि विभाग ने आईआर-64, एचयूआर-917 और सियास-वनजैसी धान की किस्मों पर छूट दी जा रही है। जिसमें किसान जब बीज खरीदेंगे तो उन्हें उसी समय सब्सिडी का लाभ मिलेगा। दरअसल, किसानों को ई-पॉश (ePOS) पर अंगूठा लगाना होगा और बीज की कीमत से सब्सिडी काटने के बाद जो भी बचेगी, उसका बिल किसानों को देना होगा।

अब इंतजार करने का झंझट नहीं है और न ही पहले पैसे खर्च करने होंगे, सीधा लाभ मिलेगा। किसान चार बीघा जमीन के लिए 30 किलो तक धान का बीज ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कहां जाना होगा।

यह भी पढ़े- पानी की समस्या है तो धान की जगह लगाएं ये फसल, धान से दोगुनी है इसकी MSP, खर्च आधा लेकिन कमाई दोगुनी

इस जगह मिलेगी बीज

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से बीज सब्सिडी पर दी जा रही है, जिसमें सरकार का लक्ष्य 759 क्विंटल धान का बीज उपलब्ध कराना है और ई-पॉश (ePOS) वितरित किया जाएगा। प्रदेश के करीब 9 ब्लॉक ऑफिस और किसान कल्याण केंद्र की ओर से सब्सिडी पर दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को खतौनी और आधार कार्ड साथ लाना होगा और ब्लॉक ऑफिस से किसानों को यह लाभ मिलेगा। यहां किसानों के लिए एक और सुविधा यह है कि पंजीकरण अनिवार्य नहीं है। इस तरह सरकार ने किसानों की हर तरह की दुविधा को खत्म कर दिया है।

यह भी पढ़े- खेती और मछली पालन के लिए पानी की कमी नहीं होगी, तालाब बनाने के लिए सरकार ₹4 लाख रु से अधिक सब्सिडी दे रही है, जाने योजना का नाम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment