छोटे किसान भी अब पॉलीहाउस में मशरूम की खेती करके अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं सरकार की योजना के बारे में-
पॉलीहाउस में मशरूम की खेती
कम जमीन में ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो पॉलीहाउस में मशरूम की खेती करके तगड़ा मुनाफा ले सकते हैं। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा कई जिलों के किसानों को पॉलीहाउस में मशरूम की खेती के लिए सब्सिडी जा रही है। जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ सहित जनपद के किसान भी मशरूम की खेती के लिए अगर इच्छुक है तो एकीकृत बागवानी योजना के तहत पॉलीहाउस में मशरूम के उन्नत खेती कर सकते हैं। चलिए जानते हैं सब्सिडी के बारे में।
सरकार कर रही है आर्थिक मदद
अगर पॉलीहाउस में मशरूम की खेती की जाती है तो उत्पादन की गुणवत्ता बेहतर होगी। जिसमें किसानों को सरकार की तरफ से 50% की सब्सिडी दी जा रही है। अगर ₹200000 की लागत आती है तो ₹100000 सरकार देगी। जिससे आधे खर्चे में बढ़िया व्यवसाय किसान कर सकते हैं, और इसके लिए किसानों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ताकि उन्हें इस काम के बारे में अच्छे से जानकारी हो जाए और समझ में आ जाए कि वह यह काम कर सकते हैं और इसमें कितना फायदा है।

लाभ लेने के लिए यहां करें संपर्क
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, पॉलीहाउस में मशरूम की खेती करना चाहते हैं तो इस सब्सिडी योजना का लाभ उठा सकते हैं। छोटे किसानों को मशरूम एवं पॉलीहाउस में संबंधित कार्य करने के लिए विशेष अनुदान दिया जा रहा है। जिसके लिए किसान भाई अपने जिले के उद्दान विभाग में संपर्क कर सकते हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, और अनुदान भी दिया जाएगा। मशरूम की डिमांड समय के साथ बढ़ रही है। सेहत के लिए फायदेमंद है। अगर बढ़िया गुणवत्ता वाला बाजार के डिमांड के अनुसार मशरूम उगाते हैं तो अच्छी कमाई छोटी सी जमीन से कर सकते हैं।