MP में गन्ना की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है, आपको 4 कृषि यंत्रों पर 50% तक अनुदान मिल रहा है आइये बताते हैं पूरी खबर-
MP के गन्ना किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी
मध्य प्रदेश राज्य सरकार किसानों के हित में कई तरह से काम कर रही है। जिसमें किसानों को कृषि यंत्रों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है, और इसके लिए सरकार कृषि यंत्र अनुदान योजना चला रही है। कृषि यंत्र अनुदान योजना 2025 के अंतर्गत किसानों को इस समय गन्ना की खेती करने के लिए चार कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। जिसमें सभी किसानों को फायदा मिलेगा।
गन्ना की खेती के लिए यह 4 कृषि यंत्र सब्सिडी पर पाए
गन्ना की खेती करते हैं मध्य प्रदेश के किसान है तो नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार उन चार कृषि यंत्रों के बारे में जाने जिन्हें सब्सिडी पर प्राप्त कर सकते है-
- शुगरकेन कटर प्लांटर
- स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम
- शुगरकेन रेटून मैनेजर
- रिजर
किस किसान को कितना मिलेगा अनुदान
गन्ना की खेती अगर कृषि यंत्र की मदद से करते हैं तो काम आसान और सही समय पर कम लागत में पूरा किया जा सकता है। जिसमें लघु और सीमांत किसानों को 40 से 50% सब्सिडी अन्य किसानों को 30 से 40 % तक सब्सिडी मिल रही है। जिससे कृषि यंत्र की कीमत बेहद कम हो जाएगी।

डिमांड ड्राफ्ट की राशि कितनी है
जैसा कि आप जानते हैं कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करते समय डिमांड ड्राफ्ट डीडी बनवानी पड़ती है। जिसमें आपको बता दे की शुगरकेन कटर प्लांटर के लिए 4000 रु की तथा, स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम के लिए 3500 रु की, रिजर के लिए 3000 रु की, और शुगरकेन रेटून मैनेजर के लिए 5000 रु की डिमांड ड्राफ्ट डीडी बनवानी पड़ेगी और जिले के सहायक कृषि यंत्र के नाम पर बनवाना है।
आवेदन के लिए यह दस्तावेज रखे तैयार
आवेदन करते समय किसानों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जैसे की-
- आधार कार्ड
- खसरा खतौनी
- जाति प्रमाण पत्र, एससी और एसटी के लिए
- डिमांड ड्राफ्ट
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
इस पोर्टल पर करें आवेदन
इन कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए किसानों को ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 रखी गई है। इसलिए इससे पहले ही आवेदन जमा करना होगा। आवेदन होने के बाद 14 अक्टूबर 2025 को लॉटरी निकलेगी, जिसमें चयनित किसानों का नाम देख सकते हैं।
यह भी पढ़े- किसानों को सरकारी कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन मिलेगा, पशुपालक और मुर्गी पालक को भी आर्थिक मदद

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद