आज के समय में किसान ऐसी खेती की तलाश में रहते हैं जिससे मेहनत कम और मुनाफा ज्यादा हो सके। कई ऐसी सब्जियां होती है जिसमें मेहनत के साथ-साथ पैसा भी कम लगता है और कमाई भी बहुत जबरदस्त होती है। आज हम आपको ऐसी फसल की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती करके आप कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे। इस खेती से आप कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकेंगे। आइए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या इस सब्जी का नाम
हम जिस सब्जी की बात कर रहे हैं वह सब्जी हर घर में रोजाना इस्तेमाल में आती है साथ ही लोग इसका रोजाना कई तरह से उपयोग करते हैं इतना ही नहीं यह अधिकतर लोगों की सबसे पसंदीदा सब्जी है। इस सब्जी की खेती करके किसान बहुत जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं। हम जिस सब्जी की बात कर रहे हैं उसका नाम आलू है। आप सब जानते ही है आलू की मार्केट में कितनी ज्यादा डिमांड होती है। इतनी ज्यादा डिमांड होती है उतनी ज्यादा इससे कमाई की जा सकती है।
आलू की खेती कैसे करें
आलू की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे सबसे पहले खेत में जुताई कर ले अच्छे से अब इसके बाद में आपको खेत में अच्छे से गोबर खाद मिला देना है ताकि खेत उपजाऊ बन जाए और यहां आलू की खेती अच्छे से की जा सके साथ ही अच्छा उत्पादन भी प्राप्त किया जा सके। अब इसके बाद में आपको बता दे की आलू के बीजों को खेत में थोड़ा-थोड़ा दूरी पर लगा देना है।
यह भी पढ़े: भेड़ पालन के लिए सरकार दे रही 90% सब्सिडी, जाने कैसे उठाना है इस योजना का लाभ
अगर आप आलू की खेती करना चाहते हैं तो आप इसकी खेती जैविक विधि से करिए इससे आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा। इसके बाद आलू लगा देने के बाद आपको समय-समय पर खाद पानी उर्वरकों का इस्तेमाल साथ ही कीटनाशकों का इस्तेमाल करना होगा। आलू की फसल को लगभग 60 से 80 दिन लगेंगे तैयार होने में इसके बाद आप इसको उखाड़ कर साफ करके मार्केट में बेच सकते हैं। इस प्रकार आप आलू की खेती से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आलू की मार्केट में डिमांड
आलू की मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा होती है क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है साथ ही यह हेल्थ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है यह आंतों की हेल्थ के लिए सही होता है। इसके साथ ही यह विटामिन सी से भरा हुआ होता है साथ ही पोटेशियम इसमें भरपूर मात्रा में पाया जाता है। प्रकार इसे खाने के कई सारे फायदे भी होते हैं जिसकी वजह से इसकी मार्केट में खूब डिमांड रहती है।
आलू की खेती से कमाई
आलू की खेती से कमाई की अगर बात करते हैं तो आप आलू की खेती अगर एक एकड़ जमीन में कर लेते हैं तो आप आराम से तीन से लेकर ₹5 लाख की कमाई कर सकते हैं। अगर आप ज्यादा स्तर पर इसकी खेती करते हैं तो आप इससे ज्यादा कमाई कर सकते हैं। इस प्रकार आप आलू की खेती से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: हरी मिर्च की खेती के लिए अपनाए खास तरीका और जबरदस्त उत्पादन के साथ करें धांसू कमाई