भेड़ पालन के लिए सरकार दे रही 90% सब्सिडी, जाने कैसे उठाना है इस योजना का लाभ

भेड़ पालन के लिए सरकार दे रही 90% सब्सिडी। आज के समय में किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं। आज के समय में खेती के साथ पशुपालन बड़ी मात्रा में बढ़ता जा रहा है। अब ऐसे में किसान अतिरिक्त आय के लिए पशुपालन करते हैं। मार्केट फिलहाल भेड़ के ऊन और मांस की खूब ज्यादा डिमांड चल रही है।

जिसके चलते किसान भेड़ पालन कर रहे हैं। अब ऐसे में आपको बता दे की भेड़ पालन के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है। सरकार की भेड़ पालन योजना के चलते इसके लाभार्थियों को 90% सब्सिडी दी जा रही है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

भेड़ पालन पर मिलेगी सब्सिडी

सरकार की तरफ से भेड़ पालन योजना चलाई गई है जिसके चलते किसानों को भेड़ पालन करने के लिए 90% की सब्सिडी दी जा रही है। सरकार इसका लाभ उठाने वाले किसानों को 1.53 लाख रुपए की सब्सिडी दे रही है। जिसमें आपको 10% पैसा लगाकर भेड़ पालन करना होगा। सरकार की योजना का लाभ आप भी उठा सकते हैं।

कितनी भेड़ पर दी जा रही सब्सिडी

सरकार की तरफ से इस योजना के तहत लगभग राज्य के 40 जिलों में इसको जारी किया गया है। वहीं अगर किसान इस योजना का लाभ उठाते हुए 20 मादा और एक नर भेड़ का पालन करते हैं तो ऐसे में किसानों को 1.53 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इतना ही नहीं सरकार 5 साल का एग्रीमेंट भी करेगी और साथ ही किसानों को भेड़ पालन के लिए प्रोत्साहित करेगी ताकि उनको तीन तरह से फायदे मिल सके जैसे भेड़ का मांस बेचकर उसके बाल बेचकर और तीसरा उसके गोबर को बेचकर।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा! सरकारी पदों पर लगभग 2 लाख से ज्यादा भर्तियां की जाएगी

एक भेड़ की कीमत

वैसे तो मार्केट में अगर भेड़ की कीमत की बात करते हैं तो एक भेड़ की कीमत लगभग 5 से 10000 रुपए पाई जाती है। अगर आप इस योजना के तहत भेड़ पालन करते हैं तो 20 मादा और एक नर भेड़ खरीदना होगा। जिसके लिए आपको लगभग ₹200000 का खर्चा करना होगा। इस योजना के तहत आप इसका लाभ उठाकर कम खर्चे में भेड़ पालन शुरू कर सकते हैं।

किसानों को स्वयं कितने पैसे खर्च करने होंगे

किसानों को सरकार की इस योजना का लाभ उठाते हुए टोटल सरकार की तरफ से 153000 की सब्सिडी मिलेगी इसके बाद किसानों को केवल अपने पास के ₹17000 खर्च करने होंगे इसके बाद वह भेड़ पालन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर किसानो की खुलेगी किस्मत, बैंक अकाउंट में आ आएंगे इतने रुपए

भेड़ पालन योजना में जरूरी डॉक्यूमेंट

किसान अगर भेड़ पालन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो ऐसे में उनके पास यह जरूरी दस्तावेज होना बहुत जरूरी होता है सबसे पहले किसान का आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, न्यूनतम 3 वर्ष तक भेड़ पालन करने हेतु शपथ पत्र। भेड़ पालन के लिए इन सब जरूरी दस्तावेजों की आपको जरूरत पड़ेगी।

योजना में आवेदन का तरीका

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से इस योजना को लगभग 40 जिलों में जारी किया गया है। भेड़ पालन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.animalhusb.upsdc.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इतना ही नहीं अगर आपको इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए तो तब आपको ऐसे में जिले के पशुपालन विभाग से संपर्क करना होगा।

यह भी पढ़े: एशिया का प्रचलित और बेहद मजबूत फल जिसकी खेती कर किसानो के भर जाएंगे खाली अकाउंट, जाने इस खास फल का नाम

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद