इस फसल के बीज गन्ने के पोधों के बीच जरूर बोन चाहिए जिससे बहुत शानदार कमाई होती है ये फसल कम दिनों में तैयार हो जाती है तो चलिए जानते है कौन सी फसल है।
गन्ने के पौधों के बीच छिड़क दें ये बीज
गन्ने की खेती के साथ-साथ किसान इस फसल की खेती भी कर सकते है गन्ने की खेती 9 से 10 में पूरी होती है इस बीच किसान गन्ना के पौधों के बीच इस फसल के बीजों को बो सकते है जिससे किसान दोगुनी कमाई कर सकते है इस फसल की खेती में ज्यादा लागत भी नहीं आती है और कम दिनों में फसल तैयार हो जाती है इसकी डिमांड बाजार में सालभर बहुत अधिक मात्रा में होती है क्योकि लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है हम बात कर रहे है धनिया की स्वाति किस्म की खेती की ये एक उन्नत किस्म है ये किस्म जल्दी तैयार हो जाती है और अच्छी पैदावार देती है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

धनिया की स्वाति किस्म की खेती
धनिया की स्वाति किस्म की खेती बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है मिट्टी का पीएच स्तर 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए। एक हेक्टेयर में धनिया की स्वाति किस्म की बुवाई के लिए 15-20 किग्रा बीज की जरूरत होती है इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है बुवाई के बाद धनिया की स्वाति किस्म की फसल करीब 60 से 80 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप धनिया की स्वाति किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलेगी। क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा होती है। एक हेक्टेयर में धनिया की स्वाति किस्म की खेती करने से करीब 885 किलोग्राम की पैदावार होती है आप इसकी खेती से करीब 1 लाख रूपए की कमाई कर सकते है गर्मी में इसकी बुवाई करने बाद बरसात में इसकी फसल तैयार हो जाती है और बरसात में धनिया के भाव अधिक होते है जिससे इसकी कीमत अधिक मिलती है।