गेहूं की बुवाई देर से करने वाले किसानों के लिए गेहूं की ये किस्म बहुत फायदेमंद साबित होती है तो चलिए इस वैरायटी के बारे में विस्तार से जानते है।
25 दिसंबर तक कर लें गेहूं की ये किस्म की बुवाई
गेहूं की खेती बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है आज हम आपको गेहूं की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जो बहुत मुनाफे वाली साबित होती है ज्यादा तर किसानों ने गेहूं की बुवाई नवंबर के महीने में कर चुकी है लेकिन कुछ किसान ऐसे भी है जो अभी तक गेहूं की बुवाई नहीं किये है इस किस्म की गेहूं की बुवाई 25 दिसंबर तक कर सकते है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत अधिक होती है हम बात कर रहे है पीबीडब्ल्यू-752 गेहूं की वैरायटी की तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
कैसे करें खेती
अगर आप गेहूं की पीबीडब्ल्यू-752 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी आपको बता दें इसकी खेती के लिए पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए फिर खेत की मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसकी बुवाई 25 दिसंबर तक कर सकते है। एक एकड़ में इसकी बुवाई के लिए 40 किलोग्राम बीज की ज़रूरत होती है इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 130 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप गेहूं की पीबीडब्ल्यू-752 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है एक एकड़ में गेहूं की पीबीडब्ल्यू-752 किस्म की खेती करने से करीब 20 से 22 क्विंटल तक पैदावार हो सकती है। आप इसकी खेती से 70 से 80 हजार रूपए की कमाई कर सकते है। गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए गेहूं की पीबीडब्ल्यू-752 किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।