भिंडी की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा अधिक मात्रा में होती है क्योकि लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है इसकी खेती में अच्छी उपज के लिए अच्छी किस्म का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से भिंडी की उन्नत और उच्च उपज देने वाली किस्मों के बारे में जानते है।
अप्रैल में भिंड़ी की ये टॉप किस्मों की करें बुवाई
भिंड़ी की खेती बहुत लाभकारी और ज्यादा मुनाफे वाली होती है आज हम आपको भिंडी की कुछ ऐसी किस्मों के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा पैदावार देने वाली और कई रोगों के प्रति प्रतिरोधी होती है इनकी खेती से न केवल ज्यादा पैदावार प्राप्त होती है बल्कि इनकी डिमांड भी बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है आप भिंड़ी की ये टॉप किस्मों की खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है इनकी खेती में ज्यादा दिन भी नहीं लगते है ये कम अवधि वाली किस्म है।
भिंडी की पूसा ए-4 किस्म
भिंडी की पूसा ए-4 एक उन्नत किस्म है ये किस्म पीतरोग (यैलो वेन मोजैक वायरस) के प्रति प्रतिरोधी है और इससे अच्छी पैदावार होती है भिंडी की पूसा ए-4 किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली भुरभुरी दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है। इसके पौधे इस किस्म के बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसकी खेती के लिए पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में 100 क्विंटल प्रति एकड़ अच्छी तरह से सड़ी हुई गोबर की खाद डालनी चाहिए। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 45-50 दिनों में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है। एक हेक्टेयर में भिंडी की पूसा ए-4 किस्म की खेती करने से करीब 15 टन तक की पैदावार मिल सकती है।

लाल भिंडी की खेती
गर्मियों के मौसम में आप लाल भिंडी की खेती भी कर सकते है लाल भिंडी की खेती बहुत लाभकारी होती है लाल भिंडी की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसकी खेती के लिए खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए। इसकी खेती में कतार से कतार की दूरी 30 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 12-15 सेमी रखनी चाहिए। लाल भिंडी की खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चहिए बुवाई के बाद लाल भिंडी की फसल करीब 45 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है एक एकड़ में लाल भिंडी की खेती करने से करीब 40-60 क्विंटल तक की पैदावार हो सकती है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गर्मियीं में अपराजिता की जड़ में एक गिलास डालें ये चीज, पौधे की डाली-डाली अनगिनत फूलों से लद जाएगी, जाने नाम