सूखी पत्तियों को फेंके नहीं, ऐसे बनायें खाद, पेड़-पौधों को मिल जाएगा पोषण, पौधे होंगे हरे-भरे

सूखी पत्तियों को फेंके नहीं, ऐसे बनायें खाद, पेड़-पौधों को मिल जाएगा पोषण, पौधे होंगे हरे-भरे। यहाँ जानिये सूखी पत्तियों से खाद बनाने के तरीका।

घर पर बना सकते है खाद

जो लोग खेती-किसानी, बागवानी करते हैं उन्हें खाद की कीमत पता होगी। आजकल बाजार में खाद बड़ी महंगी मिलती है, और गांव में गोबर भी नहीं बचता है। लेकिन अगर आपके बाग़ में खूब सारी सूखी पत्ती इकट्ठा हो गई है तो आप उससे भी खाद बना सकते है। क्योंकि गर्मियों में ढेर सारे पत्ते सूखकर गिर जाते हैं। जिन्हें आप इकट्ठा करके खाद बना सकते हैं। यह पौधे के लिए बिल्कुल ऑर्गेनिक खाद होगी। जो की बड़ी फायदेमंद होगी। इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं सूखे पत्ते से आप खाद कैसे बना सकते हैं।

सूखी पत्तियों को फेंके नहीं, ऐसे बनायें खाद, पेड़-पौधों को मिल जाएगा पोषण, पौधे होंगे हरे-भरे

यह भी पढ़े- गमलें में लगा आम का पेड़, आम से लद जाएगा, मिट्टी में डालें ये सस्ती चीज, फल खाते-खाते थक जायेंगे, पेड़ में नहीं लगेगा कोई रोग

सूखी पत्तियों से ऐसे बनायें खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार पेड़ पौधों के लिए बनाए सूखे पत्तों से खाद।

  • सूखे पत्तो से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आप सभी पत्तों को इकट्ठा कर लीजिए।
  • यहां पर अगर आप विभिन्न पेड़-पौधों की पत्तियां लेंगे तो और बढ़िया रहेगा।
  • खाद को बनाने के लिए आपको एक बर्तन की आवश्यकता होगी। आप प्लास्टिक का बैग या बाल्टी ले सकते हैं।
  • उसमें पत्तियों को भरना है और नमी बनाए रखने के लिए आप खट्टा छाछ उसमें डाल सकते हैं।
  • अगर आप चाहे तो सूखी पत्ती और गोबर को मिक्स करके भी खाद बना सकते हैं।
  • सूखी पत्ती से खाद बनने में तकरीबन 2 महीने का समय लगता है।
  • तब तक आपको खाद को ढक कर रखना है।
  • उसके बाद आप खोल देंगे।
  • फिर जब आप खाद का इस्तेमाल करेंगे तो खाद को मसलकर पौधे की मिट्टी में मिला देंगे।

यह प्रक्रिया बेहद आसान है आपको बस एक बाल्टी में पत्तियों को रखना होता है और कुछ समय के बाद पत्तियां बिल्कुल काली हो जाती है और यह खाद का रूप ले लेती हैं। अगर आपके खाद में किसी तरह के कीड़े दिखाई दे रहा है तो आप धूप में सुखा सकते हैं। दो से तीन घंटे धूप में रखेंगे तो सारे कीड़े भाग जाएंगे। फिर आप इस खाद का इस्तेमाल पौधे में कर पाएंगे।

यह भी पढ़े- तुलसी के सूखे पौधे में जान फूंक देगा ये काला पानी, बस कटिंग करके मिट्टी में डालें, पौधा होगा बरगद जैसा हरा-भरा और घना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद