स्मार्ट किसानों के लिए देसी जुगाड़, दो दिन का काम घंटों में निपटाएं, Video में देखें जुगाड़ वाले भैया का नया जुगाड़

स्मार्ट किसानों के लिए देसी जुगाड़, दो दिन का काम घंटों में निपटाएं, Video में देखें जुगाड़ वाले भैया का नया जुगाड़। चलिए देखें किसानों के लिए एक जबरदस्त देसी जुगाड़ का नमूना।

स्मार्ट किसानों के लिए देसी जुगाड़

हमारे देसी किसान अब स्मार्ट होते जा रहे हैं तो उन स्मार्ट किसानों के लिए आज हम एक देसी जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसका इस्तेमाल करके वह मेहनत और समय की बचत कर सकते हैं। दरअसल हम स्मार्ट किसान उन्हें कह रहे हैं जो कि अब खेती किसानी की नई तकनीक को अपनाकर कम खर्चे में ज्यादा उपज लेकर कमाई कर रहे हैं। जैसे कि वह किसान जो के मल्चिंग विधि से खेती करके खरपतवार से छुटकारा प्राप्त कर रहे हैं। जिससे निराई-गुड़ाई, और खरपतवार हटाने आदि की झंझट ही खत्म हो जाती है तो चलिए जानते हैं ऐसे स्मार्ट किसानों के लिए कौन सा देसी जुगाड़ है।

दो दिन का काम घंटों में निपटाएं

वह किसान जो मल्चिंग विधि से खेती करते हैं यानी कि मेड बनाते हैं और फिर उसे बराबर करके मल्चिंग पेपर बिछाकर खेती करते हैं उनके लिए हम जबरदस्त देसी जुगाड़ लेकर आए हैं। क्योंकि वह मेड बनाते हैं फिर उसे बराबर करने के लिए मजदूर लगाते हैं। लेकिन इस जुगाड़ के बाद दो व्यक्ति ही फटाफट पूरे खेत की मेड को बराबर कर देंगे और फिर उसमें आप मल्चिंग पेपर आराम से बिछा लेंगे।

यह भी देखें- ट्रैक्टर की छुट्टी करने आया ये तगड़ा पॉवर वीडर, Video में देखें इसका जलवा, पत्थर जैसी सख्त जमीन जोतेगा

Video में देखें जुगाड़ वाले भैया का जुगाड़

नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं जुगाड़ बनाने वाले भैया आज मल्चिंग पेपर बिछाने से पहले मिट्टी को बराबर करने का जुगाड़ लेकर आए हैं‌ .आज के इस जुगाड़ को बनाने के लिए उन्होंने लोहे की स्क्वायर पाइप में रस्सी बांधकर और कुछ ईंटों का इस्तेमाल भार देने के लिए किया है तो चलिए वीडियो में देखते हैं।

अगर आपको यह लेख और इसमें दिखाए गए वीडियो की जानकारी पसंद आई हो तो आप अन्य किसानों के साथ इस लेख को शेयर कर सकते हैं धन्यवाद।

यह भी देखें- ओ भाई तो ऐसे तोड़ते है माली आम, Video में देखें 20 फिट ऊँचे पेड़ से आम तोड़ने का जबरदस्त जुगाड़, बिना पत्थर हाथ में आएंगे आम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद