ओ भाई तो ऐसे तोड़ते है माली आम, Video में देखें 20 फिट ऊँचे पेड़ से आम तोड़ने का जबरदस्त जुगाड़, बिना पत्थर हाथ में आएंगे आम

ओ भाई तो ऐसे तोड़ते है माली आम, Video में देखें 20 फिट ऊँचे पेड़ से आम तोड़ने का जबरदस्त जुगाड़, बिना पत्थर हाथ में आएंगे आम। बिना मेहनत का है काम। जानिए फल तोड़ने की आसान तकनीक।

ओ भाई तो ऐसे तोड़ते है माली आम

अगर आपको आम-अमरुद जैसे फल को तोड़ने के लिए पत्थर डंडा आदि का इस्तेमाल करना पड़ता है और फिर भी बड़े मेहनत के बाद भी बढ़िया से फल प्राप्त नहीं होते हैं यानी कि वह टूट जाते हैं या खराब हो जाते हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसा जुगाड़ लेकर आए हैं जिसे माली इस्तेमाल करते हैं। जी हां आपका बता दे कि नीचे लगे वीडियो में दिखाया गया है कि माली किस तरह से आम तोड़ते हैं। यह वीडियो आम के बगीचे का ही है।

बिना पत्थर हाथ में आएंगे आम

वीडियो में दिखाए गए जुगाड़ के बाद आपको पत्थर की आवश्यकता नहीं होगी। इससे फल टूट-फूट भी जाते हैं तो अगर आप आप भी आम अमरूद जैसे फल आसानी से तोड़ना चाहते हैं तो इस जुगाड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे 20 फीट ऊंचे पेड़ के भी फल तोड़े जा सकते हैं। वह भी बिना किसी मेहनत के। इससे फल का बिल्कुल नुकसान नहीं होगा। क्योंकि माली इस ट्रिक से फल तोड़कर बेंचते हैं, तो यह बढ़िया जुगाड़ ही होगा।

यह भी देखें- फसलों में मिट्टी चढाने के लिए किसान ने चलाया दिमाग, Video में देखें किसान का गजब उपाय, बन जाएगा आपका भी काम

Video में देखें जबरदस्त जुगाड़

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं जुगाड़ बनाने वाले भैया ने आज आम तोड़ने का जुगाड़ दिखाया है। यह आम तोड़ने का बिल्कुल देसी जुगाड़ है। इसे बनाने के लिए आपके पास जाल, एक डंडा, रस्सी और दो चाकू होने चाहिए।

अगर फल तोड़ने का यह जुगाड़ आपको पसंद आया हो तो आप अपने साथियों के साथ शेयर करके उन्हें इस लेख में दी गई जानकारी दे सकते हैं जिससे वह भी आसानी से फल तोड़ पाएंगे।

यह भी देखें- मिट्टी बनेगी मक्खन, घास की होगी छुट्टी, Video में देखें छोटी मशीन का पॉवरफुल प्रदर्शन, किसान होंगे हैरान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद