सिर्फ 100 रुपए के खर्च में घर पर बनाएं नारियल छाछ का घोल, पौधों में लगे कीड़ों को मार भगाये , जानिए नारियल छाछ कीटनाशक बनाने की विधि।
घर पर बनाएं नारियल छाछ का कीटनाशक
आप बाजार जाकर महंगे कीटनाशक खरीद लाते हैं। स्प्रे खरीद लाते हैं, फिर भी कीटनाशक खत्म नहीं होते। तो मैं आपको एक ऐसे कीटनाशक के बारे में बता रहा हूँ जिसे बनाने में आपकी 1 घंटे की मेहनत लगेगी लेकिन उसके बाद आप देखेंगे कि आपको इतना बढ़िया रिजल्ट मिलेगा कि आप हमेशा उसी का इस्तेमाल करेंगे। इसे नारियल छाछ का घोल कहते हैं यानी नारियल और छाछ में कुछ चीज मिलाकर घोल तैयार करना। ये घोल कीटनाशक का रूप ले लेता है और उसके बाद ये आपके खेत के सारे कीटों को मार देता है। इस घोल का इस्तेमाल आप अपने घर में आने वाले कीटों के लिए भी कर सकते हैं। आप इसे अपने खाने के लिए फलों और सब्जियों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नारियल छाछ घोल
आप अपने घर में लगे जैविक पौधों पर भी ऐसा कर सकते हैं, जैसे कि फल और सब्ज़ियाँ, जो आप अपने खाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लोग ज़्यादातर देसी गाय रखते है उन्ही के दूध से बनी छाछ का इस्तेमाल करते है । यह कैसे बनता है? चलिए मैं आपको बताता हूँ कि घोल कीटनाशक बनाने के लिए नारियल की छाछ कैसे बनाई जाती है। ज्यादा से ज्यादा 100 रुपए के आसपास लागत आएगी ।
किन- किन सामग्रियों की होगी आवश्यकता है ?
- गाय की दूध से बनी हुई 5 लीटर छाछ चाहिए l
- 1 लीटर नारियल पानी चाहिए l
- 1 लीटर फलों का रस चाहिए l
- 100 ग्राम हल्दी चाहिए , हल्दी अगर कच्ची है और उसे अपने काटकर फिर डाली तो बहुत अच्छा है l
- 20 ग्राम हींग चाहिए l
घोल कैसे बनाएं
नारियल पानी , फलों का रस , हल्दी , हींग इन सभी चीजों को अच्छे से मिला लें। इसे आपको 48 घंटे तक रखना है। उसके बाद 1 लीटर घोल लें, उसे छान लें और 10 लीटर पानी में डालकर घोल का छिड़काव करें। इससे फंगस मर जाएंगे और पौधों पर लगे कीड़े भी मर जाएंगे। एक बात का ध्यान रखें कि जब आप यह कीटनाशक बनाएं तो आपको ढक्कन को अच्छे से बंद करना है जिसमें आप इसे बना रहे हैं और यह बर्तन किसी भी तरह की धातु से बना हुआ नहीं होना चाहिए। यह लोहा, तांबा, कुछ भी नहीं होना चाहिए, या तो प्लास्टिक का बर्तन होना चाहिए या फिर मिट्टी का घड़ा होना चाहिए। घर पर बनाए सबसे आसान और कारगर उपाय अपनाएं।