आसान सी तकनीक ने बदली किसान की लाइफ, आज परवल की खेती से हो रही 15 लाख की कमाई

आसान सी तकनीक ने बदली किसान की लाइफ। आइए इस किसान की सफलता के बारे में जानते है।

किसान विजेंद्र कुमार

आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो परवल की खेती करके 15 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं। इस किसान ने नई तकनीकी का इस्तेमाल करके परवल की खेती शुरू की जिसमें उन्होंने बताया कि ड्रिप से सिंचाई करना चाहिए जिससे की खेत में पानी की बचत और खाद चढ़ाने का काम बढ़िया आसानी से हो जाता है अगर आप यह तकनीकी आजमाते हैं तो ड्रिप के पानी में मिलाकर खाद भी आसानी से परवल को दिया जा सकता है। तकनीकी सबसे बेस्ट है।

सिंचाई की चिंता खत्म

किसान विजेंद्र कुमार का कहना है कि परवल की खेती बहुत अच्छी तरह से कर रहे हैं क्योंकि वह ड्रिप सिंचाई यानी कि टपक विधि से सिंचाई करते है। इस तकनीक का इस्तेमाल करके उनकी सिंचाई की दिक्कत खत्म हो जाती है। इस सिंचाई विधि से खेती बहुत अच्छी चलती है और पानी की टेंशन नहीं रहती है।

यह भी पढ़े: सोयाबीन के दामों में तेजी के आसार, जाने क्या कहता है सोयाबीन मंडियों में सोयाबीन के दामों का गणित

खेत ऊंच-नीच की वजह से पहले फसलों को अच्छी तरह से पानी नहीं मिल पाता था जिसकी वजह से खूब टेंशन रहता था लेकिन अब यह चिंता हाल हो गई है। सही मात्रा में फसलों को अच्छे से पानी मिल जाता है।

किसानों को विजेंद्र कुमार की सलाह

सभी किसानों को विजेंद्र कुमार ने सलाह देते हुए कहा है कि ड्रिप सिंचाई सुविधा का इस्तेमाल करके ही खेती करें इससे बहुत फायदे देखने को मिलते हैं। इससे इनकम भी अच्छी होती है और उपज भी अच्छी मिलती है। इस विधि से कई तरह की परेशानियां खत्म हो जाती है इतना ही नहीं इन्होंने 8 एकड़ जमीन एक्स्ट्रा ली है ताकि यह परवल की खेती उसमें कर सके।

परवल से कमाई

विजेंद्र कुमार बताते हैं कि इन्होंने परवल की खेती करके 15 लाख रुपए की कमाई कर ली है। इसके बाद वह 8 एकड़ जमीन अलग से ले रहे हैं ताकि वह इसमें परवल की खेती करके और ज्यादा मुनाफा कमा सके। परवल की खेती करके आप लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: गेहूं की फसल से खरपतवार को जड़ से खत्म करने का जबरदस्त उपाय, जाने कैसे होता है इससे उत्पादन प्रभावित

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment