देशभर में गेहूं की फसल कहीं बोई जा चुकी है तो कहीं अभी इसकी बुवाई जारी है। गेहूं की फसल किसानों के लिए बहुत अहम मानी जाती है। किसान भाई गेहूं की फसल में खूब मेहनत करते हैं जिससे कि अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सके और उनको अच्छा मुनाफा मिल सके। लेकिन गेहूं की फसल में कई बार खरपतवार बहुत जोर करता है जिसके चलते किसानों की फसल को कई तरह के नुकसान होते हैं।
अब ऐसे में आपको खरपतवार से फसल को बचाने के लिए कुछ उपाय आजमाने होंगे जिससे कि आपकी फसल से जड़ से खरपतवार खत्म हो जाए। आइए अब हम आपको बताते हैं कि कैसे गेहूं की फसल से आप खरपतवार को जड़ से खत्म कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: बकरियों के आहार में शामिल करें यह चीज, मस्त हो जाएगी बकरी कड़क, साथ ही दूध में होगी खूब बढ़ोतरी
गेहूं से खरपतवार हटाने के उपाय
1. खरपतवार गेहूं के फसल के लिए बहुत ही घातक साबित होता है। अगर समय रहते इसका इलाज नहीं किया गया तो इससे गेहूं के पौधे की ग्रोथ रुक जाती है।
2. खरपतवार केहू के पौधे में आने वाली बाली में दाने की मजबूती को रोकता है इसका असर गेहूं की क्वालिटी और उत्पादन पर बहुत बुरा पड़ता है।
3. गेहूं की बुवाई करने के बाद में किसान भाइयों को लगभग बुवाई के 30 से 35 दिन के बाद में सल्फोन सेल्फ्यूरान + मेटससेल्फ्यूरान 16 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से लगभग 120 से 150 लीटर पानी में घोलकर के खेत में स्प्रे कर देना चाहिए।
4. अगर आपके गेहूं में चौड़ी पट्टी में खरपतवार में मकोय की अधिकता नजर आए तो आपको सल्फोन सेल्फ्यूरान 13.3 ग्राम प्रति एकड़ और कारफेंद्राजोन 20 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से 120 से 150 लीटर पानी में गोल करके स्प्रे कर देना चाहिए।
5. किसानों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि यह स्प्रे केवल बुवाई के लगभग 30 दिन बाद ही होना चाहिए।
6. आपको खरपतवार नाशक के स्प्रे के लिए फ्लैट फैन नोजल का ही उपयोग करना चाहिए।