शारदीय नवरात्रि पर टोना-टोटका, हानि और कलेश को आकर्षित करते है घर में लगे ये 3 पौधें, आज ही तुरंत उखाड़ कर फेंक दें, वरना झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

शारदीय नवरात्रि पर टोना-टोटका, हानि और कलेश को आकर्षित करते है घर में लगे ये 3 पौधें, आज ही तुरंत उखाड़ कर फेंक दें, वरना झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

पलमायरा का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार पलमायरा का पौधा आपके घर में शारदीय नवरात्रि के समय नहीं लगना चाहिए। दोस्तों पहले पलमायरा का पौधा बहुत ही ज्यादा खराब होता है। यह आपके घर में बात विवाद को बढ़ाता है। साथ ही आपको धन संपत्ति में हानि भी कर आता है। पलमायरा का पौधा दिखने में तो बेहद खूबसूरत होता है। साथ में यह बहुत उपयोगी भी होता है। लेकिन पलमायरा का पौधा घर में आपको बिल्कुल भी नहीं लगना चाहिए। इससे आपके घर में तरक्की के द्वारा बंद हो जाते हैं और आप कभी भी सफलता नहीं प्राप्त कर पाते हैं। यह पौधा घर के लिए बहुत ही अशुभ माना गया है।

शारदीय नवरात्रि पर टोना-टोटका

यह भी पढ़ें Gardening Tips: कनेर के पौधे में ये 1 नंबर खाद खिलखिला देगी ढेरों फूल, बस 1 बार करें उपयोग, भूल जायेंगे पौधे की हर समस्या…

बबूल का पौधा

दोस्तों कई लोग बिना सोचे समझे अपने घर में बबूल का पेड़ लगा लेते हैं। बबूल का पौधा बहुत ही ज्यादा उपयोगी माना गया है। लेकिन यदि आप बबूल का पौधा अपने घर में लगाते हैं तो इससे आपके घर में कई चीजों का काफी ज्यादा नुकसान हो जाएगा। साथ ही बबूल का पौधा को भी आकर्षक नहीं करता है। यह बहुत ही ज्यादा अशोक पौधा माना जाता है जिससे माता रानी भी उलटे पैर लौट जाती है। साथ ही यदि आपको बबूल का पौधा घर में लगा चुके हैं तो आप इसे आज ही तुरंत उखाड़ कर फेंक दो।

कांटेदार पौधें

दोस्तों यदि आपके घर में कांटेदार पौधे लगे हैं तो आप इन्हें भी उखाड़ कर फेंक दे। घर के लिए कांटेदार पौधे बहुत ही ज्यादा अशुभ माने जाते हैं जिससे हमारे घर में कभी भी सौभाग्य के अवसर नहीं बनते हैं और हमें हानि होती है। इससे हमें व्यापार क्षेत्र और कार्य क्षेत्र में सफलता नहीं प्राप्त हो पाती और हमें कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। इसलिए यदि आपके घर में कांटेदार पौधे लगे हैं तो आप इन्हें उखाड़ कर दें।

यह भी पढ़ें Gardening Tips: ये घरेलु नुस्खा पेड़-पौधों पर लगी दीमक का हमेशा के लिए कर देगा सफाया, बस एक बार करें इस्तेमाल, पड़ोसी भी पूछेंगे हरे-भरे पेड़-पौधों का राज…

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद