सितंबर में लगाएं ये सब्जियां और बरसात में भी पाएँ शानदार उपज, अपनाएं ये स्मार्ट खेती के तरीके

सितंबर में लगाएं ये सब्जियां और बरसात में भी पाएँ शानदार उपज, अपनाएं ये स्मार्ट खेती के तरीके। चलिए जानें सर्दियों के लिए कौन-सी सब्जियां अभी लगाएं।

सितंबर में लगाएं ये सब्जियां

अभी अगस्त का महीना चल रहा है अभी तक कई सब्जियों की खेती की जा चुकी है। लेकिन सितंबर महीने में भी आप कुछ सब्जियां लगा सकते हैं। जिससे घर पर ही ताजी हरी सब्जियां खाने को मिलेंगी और अगर आप एक किसान है तो इससे भी आप कमाई कर सकते हैं। जिसमें आपको बता दे कि इस समय आप पत्ता गोभी, फूल गोभी, मटर, टमाटर, मिर्च, परवल और बैगन की भी खेती कर सकते हैं। तब चलिए एक जानते हैं एक हेक्टर में कितने बीजों की जरूरत होगी और बरसात में किस विधि से खेती करें और भी उपचार के लिए कौन सी दवाई बताई गई है।

यह भी पढ़े- क्या बात है सर जी! ये फलदार पेड़ करेंगे फसल की जंगली जानवर से सुरक्षा, और नोटों की बारिश, जानें इसके फायदे

1 हेक्टेयर में कितने लगेंगे बीज

अगर आप इन सब्जियों की खेती करते हैं तब आपको बीच उचित मात्रा में लेना होगा। जिसमें एक हेक्टेयर के हिसाब से बता दे की मटर की खेती करने पर आपको 80 से 100 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होगी। वही पत्ता गोभी फूलगोभी के लिए 500 से 700 ग्राम बीज चाहिए होगा। टमाटर के अगर आप नए किस्म को लगाते हैं तो 400 से 500 ग्राम बीजों में काम हो जाएगा। लेकिन पुराने किस्म को लगाते हैं 700 से 820 लगेंगे।

इसके बाद मिर्च की बात करें तो 1 हेक्टेयर में 1 किलो मिर्च की आवश्यकता होगी। परवल की खेती के लिए 5000 गुच्छियां लगेंगे। जिसमें कृषि एक्सपर्ट का कहना है की बरसात में आप मेड, बेड बनाकर खेती करे। बेड में 2-3 सेंटीमीटर की दूरी में क्यारी बनाएं और बीजों को बोये। मिट्टी तैयार करने के लिए आप बढ़िया गोबर की खाद और सरसों की खली भी मिला सकते हैं।

बीजों का उपचार ऐसे करें

बीज बोने से पहले आपको बीजो का उपचार कर लेना चाहिए। इससे ज्यादा उत्पादन प्राप्त होता है। जिसमें बताया जा रहा है कि अगर जैविक तरीके से बीजो का उपचार करना चाहते हैं तो ट्राइकोडर्मा इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 8 ग्राम लगता है प्रति किलो के हिसाब से।

इसके अलावा कार्बनडाजीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दो ग्राम प्रति किलो के हिसाब से लगता है। बीज उपचार करने के लिए पानी में यह चीज मिलाई जाती है और उसमें बीज को डालकर रखा जाता है। उसके बाद बीज निकाल लेते हैं। यानी कि बड़े आसानी से बीज उपचार हो जाता है।

यह भी पढ़े- बच्चो को पढ़ाने वाली 2 रु की चीज फूलों और सब्जियों से भर देगी बगिया, जानें क्या है ये और कैसे करें इसका इस्तेमाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद