सेम फली की जड़ में रसोई में रखा 1 चम्मच यह चीज पानी में मिलाकर डालें, फल से लद जाएगी बेल

सेम फली के पौधे से ज्यादा सब्जियां लेने के लिए रसोई में रखी कौन सी चीज काम आएगी, चलिए आपको इस लेख में बताते हैं-

सेम फली

सेम की सब्जी सेहत के लिए फायदेमंद होती है। इसे घर पर आसानी से उगाया जा सकता है। गमले में या फिर जमीन पर भी इसे लगा सकते हैं। इसे लगाते समय ध्यान रखें कि सर्दियों में अगर पौधा है तो उसे दो से तीन घंटे की धूप की जरूरत होती है और समय-समय पर गुड़ाई करें। 10 से 15 दिन के अंतराल में निराई-गुड़ाई करके जैविक खाद जैसे कि वर्मी कंपोस्ट या गोबर खाद मिट्टी में मिलाते रहे। ज्यादा पानी पौधे को नहीं देना है, नमी बनाए रखें, ज्यादा पानी से नुकसान हो सकता है।

सेम के जड़ में डाले रसोई में रखी ये चीज

रसोई में हमारे कई ऐसी चीजे पहले से मौजूद होती है जिसे बागवानी में इस्तेमाल किया जा सकता है। घरेलू नुस्खा से भी गार्डनिंग की जा सकती है और खाद के खर्चे को बचाया जा सकता है। जिसमें हम आपके लिए समय-समय पर ऐसी जानकारियां लेकर आते हैं, जिससे आप रसोई में रखी चीजों से ही अधिक उत्पादन ले सकते हैं। अपनी फसल को बचा सकते हैं। जिसमें आज हम सेम के पौधे की बात कर रहे हैं तो सेम के जड़ में एक चम्मच गुड़, 2 लीटर पानी में मिलाकर डालने से फल ज्यादा मिलते हैं। यहां पर पुराना गुड़ लेना है।

यह भी पढ़े- नीलगाय की खेत में होगी नो एंट्री, रसोई में रखी इन 3 चीजों का उपाय करके देखें, खेत की तरफ देखेंगे भी नहीं जंगली जानवर

गुड़ का इस्तेमाल करने से फसल को गर्माहट मिलती है, जड़ों का विकास बेहतर होता है, पौधा हरा भरा रहता है फल ज्यादा आता है। इस लिए यह फायदेमंद है। इससे मिट्टी की गुडवत्ता भी बढ़ती है।

कीट हमला से बचाने के लिए करें यह उपाय

सेम के पौधे में अगर फल फूल की कमी देखने को मिल रही तो आपको पौधे का निरीक्षण करना चाहिए कि कहीं पेस्ट अटैक तो नहीं हुआ है। पेस्ट अटैक (कीट हमला) अगर हुआ है तो उससे बचाने के लिए नीम तेल का स्प्रे कर सकते हैं। इससे समस्या दूर होगी। वहीं बता दे कि गमले में सेम का पौधा लगाया है तो नाइट्रोजन युक्त खाद दे इससे पौधे का विकास भी बेहतर होता है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद