Seeds Park: UP में किसानो की आय बढाने के लिए योगी सरकार खोल रही है 5 नए बीज पार्क, लाखों किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

On: Wednesday, October 2, 2024 6:06 PM
Seeds park

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में 5 Seeds park  स्थापित किए जाएंगे ताकि राज्य के किसानों को बाहर के राज्यों से बीज खरीदना ना पड़े जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि उत्तर प्रदेश में 50% से अधिक का बीज  दक्षिण के राज्यों से खरीदा जाता है। जिसके कारण किसानों को फसलों की पैदावार करने में अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं ऐसे में राज्य के किसानों को आप दूसरे राज्य से बीज भंडार ना करना पड़े इसके लिए राज्य में पांच व्यापक आकर के बीज  पार्क ओपन किए जाएंगे।  यदि पूरी खबर को जानना चाहते हैं तो आर्टिकल पर बने रहे- 

राज्य में पांच बीज पार्क स्थापित किए जाएंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कहा गया है कि राज्य में अब किसानों को सहज तरीके से बीज भंडार उपलब्ध करवाए जाएंगे इसके लिए उनको बाहर के राज्यों से बीच  खरीदने की जरूरत नहीं है’ क्योंकि सरकार के द्वारा राज्य में पांच बीज भंडार पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत कुछ दिनों के अंदर राज्य में पांच बीज भंडार पार्क स्थापित हो जाएंगे जिससे राज्य में किसानों को सस्ते और क्वालिटी वाले बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि राज्य में फसलों की पैदावार में वृद्धि होगा। हर पार्क का  न्यूनतम 200 हेक्टेयर का होगा. आज के समय उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के पास बुनवादी सुविधाओं के साथ 6  प्रकार के कृषि फार्म उपलब्ध है। जिन्हें कृषि बीज  पार्क में तब्दील किया जाएगा। इसमें से दो फार्म 200 हेक्टेयर ‘दो फार्म 200 से 300 और दो फार्म 400 हेक्टर के अधिक है राज्य सरकार जल्द ही इनको प्राइवेट कंपनियों को लीज पर दे सकती है जो इसका निर्माण काम शुरू करेंगे

ये भी पढ़े – Pashupalan Loan Online Apply: पशुपालन के लिए मिल रहा लाखो रुपयों का लोन, सिविल स्कोर 600 होना चाहिए, SSO ID से लॉगिन कर करे आवेदन, जानिए SSO ID से कैसे करे आवेदन

बीज पार्क से लाभ क्या होंगे? 

  • सालाना करीब तीन हजार करोड़ रुपये की बचत होगी. 
  • इसके अलावा राज्य में कृषि क्षेत्र में अतिरिक्त निवेश आएगा जिसके कारण राज्य में रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे’
  • राज्य में क्वालिटी वाले बीज उत्पादित किए जाएंगे जिससे गेहूं के उत्पादन में वृद्धि होगी क्योंकि उत्तर प्रदेश गेहूं के उत्पादन में काफी पीछे है।
  • इसके पीछे दूसरे कारण के अलावा  गुणवत्ता के बीजों की अनुपलब्धता प्रमुख कर्म में से एक है सरकार के द्वारा जारी किए गए, विभागीय आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में गेहूं का प्रति हेक्टेयर प्रति कुंतल उत्पादन 26.75 कुंतल है, जबकि पंजाब का सर्वोच्च 40.35 कुंतल है. इसी तरह धान का उत्पादन 37.35 कुंतल है, जबकि हरियाणा का 45.33 कुंतल कृषि विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर अपलोड किया गया है. 

प्रत्येक साल 3000 करोड रुपए बचाए जाएंगे

राज्य में यदि पांच नए बीज भंडार पार्क स्थापित हो जाते हैं तो राज्य के करोड़ बचाए जा सकते हैं’ क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक साल दूसरे Statec से 3000 करोड़ बीज परचेज करती है। ऐसे में यदि राज्य में बीज  पार्क स्थापित हो जाते हैं’ तो ऐसे में सरकार प्रत्येक साल 3 लाख करोड़ बचाकर राज्य में कई लोगों को रोजगार के साधन भी प्रदान कर सकती है। 

ये भी पढ़े – खेतों में होगा चमत्कार, बिना मजदूर पलक झपकते 50 फ़ीट एरिया में स्प्रे कर देगी ये हाथी जैसी मशीन, जानिये इसका नाम और खासियत

Leave a Comment