गजब! सौंफ के बीज खरीदने पर फ्री मिलेगी जैकेट, इस सरकारी संस्था से 13 नंबर से पहले घर बैठ कर सकते हैं ऑर्डर, जानिये कैसे करें।
सौंफ के बीज के साथ फ्री में मिलेगी जैकेट
सौंफ का बीज खरीदने पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। इस ऑफर का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं। सौंफ की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा है। अगर कम खर्चे में उनको बीज मिल जाता है और अच्छी क्वालिटी का वह भी है। यह बीज सरकारी संस्था से तो किसानों के लिए बहुत बेहतर है और इसमें सर्दियों के अनुसार किसानों को आकर्षित करने के लिए फ्री जैकेट भी दी जा रही है तो चलिए आपको हम बताते हैं की सौंफ के कौन से बीज कहां पर मिल रहे हैं और ऑफर क्या है, ऑर्डर कैसे कर सकते हैं।
इस सरकारी संस्था में मिल रहा सौंफ का बीज
दरअसल राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन स्टोर पर किसानों को सौंफ का बीज दिया जा रहा है। यह सौंफ का हाइब्रिड वनीला किस्म का बीज है एनएससी ऑनलाइन स्टोर से किसान घर बैठे आर्डर करके मंगा सकते हैं। यह एक सरकारी संस्था है यहां पर बढ़िया क्वालिटी का किसानों को बीज मिलेगा। वह लोग जो घर के गमलें में सौंफ लगाना चाहते हैं यहाँ से बीज माँगा फ्री जैकेट भी प्राप्त कर सकते है। चलिए जानें आर्डर कैसे करना है।
सौंफ के बीज की कीमत
नीचे लगी पोस्ट में आप देख सकते हैं यह एक्स पर शेयर की गई है। इसमें ऑर्डर करने की भी जानकारी दी गई है। इस https://www.mystore.in/en/product लिंक से पर जाकर आप आर्डर कर सकते हैं और कीमत की बात करें तो 100 ग्राम का एक पैकेट है जिसमें 23% का डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद ₹980 का यह पैकेट पड़ रहा है। अगर आप यह आर्डर करना चाहते हैं तो 13 नवंबर से पहले पहले करें। इसके बाद ऑफर खत्म हो जाएगा। यहां पर बीज के दो पैकेट खरीदने पर जैकेट फ्री में मिलेगी।
Giveaway🎁
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) November 8, 2024
सौंफ़: स्वाद और स्वास्थ्य का संगम
NSC के ऑनलाइन स्टोर से हाइब्रिड सौंफ (Volina) बीज के 2 पैक ऑर्डर करें@ https://t.co/7Gjg4xtgWu और पाएं एक आकर्षक जैकेट FREE🎉
ऑफर 13-नवंबर तक|#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @AgriGoI @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi pic.twitter.com/EO44PsXVoq