नवंबर में करें इस फसल की खेती, 10 हजार की लागत में 2 लाख तक का होगा मुनाफा, 45 दिन में आएंगे पूरे पैसे, जानिये कैसे

नवंबर में करें इस फसल की खेती, 10 हजार की लागत में 2 लाख तक का होगा मुनाफा, 45 दिन में आएंगे पूरे पैसे, जानिये कैसे।

नवंबर में इस फसल की खेती में है मुनाफा

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपको एक ऐसी फसल की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें कम लागत और कम समय में अधिक कमाई होने की संभावना है। क्योंकि इस समय इसकी बढ़िया कीमत मिल रही है और आने वाले समय में भी अच्छी कीमत की उम्मीद है। इस फसल में आपको 45 दिनों के भीतर 10000 की लागत में 2 लाख तक का मुनाफा होने की संभावना है। दरअसल हम बात कर रहे हैं मेथी की खेती की, मेथी की खेती करके किसान भाई अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको हम एक तरीका बताने जा रहे हैं जिससे मंडी में आप लगातार आते-जाते रहेंगे और 45 दिन में खेती पूरी हो जाएगी और कमाई भी हो जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि मेथी की खेती आप कैसे करें और इसमें लागत कैसे 10000 तक बैठ रही है और कमाई कितनी होगी कितनी मंडी भाव मिलेगा।

ऐसे करें मेथी की खेती

मेथी की खेती अगर आप चाहते हैं कि एक साथ फसल तैयार ना हो तो चार हिस्सों में खेती कर सकते हैं। जैसे कि एक एकड़ में अगर आप मेथी लगा रहे हैं तो पहले एक हिस्से में लगाए, 5 से 10 दिन बाद दूसरे हिस्से में लगाएं। ऐसे ही करके आपको चार हिस्सों में लगाना है। ताकि एक साथ पूरी फसल ना तैयार हो पाए और आप मंडी में लगातार समय-समय पर जाते रहे।

जिसमें आप छिड़काव विधि से खेती कर सकते हैं और फिर मिट्टी चढ़ाकर सिंचाई कर सकते हैं। मिट्टी हल्का आपको मिला देना है तो चढ़ जाएगी। एक एकड़ में 30 किलो बीजों की आवश्यकता होती है। इस फसल के 45 दिन में पूरी हार्वेस्टिंग हो जाती है और 40 क्विंटल इससे उत्पादन मिलता है। चलिए अब लागत और मुनाफा के बारे में समझते हैं।

यह भी पढ़े- किसान नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे, 35 दिन में तैयार होने वाली फसल लगाकर दूसरी फसलों से करें दोगुनी कमाई

मेथी की खेती में लागत और मुनाफा

इस समय मेथी की कीमत बहुत ऊंची चल रही है। कभी 50, कभी 70, कभी 80, कभी ₹100 तक मेथी मिल रही है। इस हिसाब से अगर अभी मेंथी लगाते हैं तो ₹20 कीमत मिलती है तो 80000 रुपए तक आप एक एकड़ से कमा सकते हैं। लेकिन अगर ₹35 कीमत जाती है तो 1 लाख कमाई होगी, मगर ₹50 मिलती है तो 2 लाख तक कमा सकते हैं। इस तरह ₹50 अगर कीमत मिलती है तो किसान एक एकड़ से मालामाल हो सकते हैं।

वही लागत की बात करें तो अगर हार्वेस्टिंग में लेबर आप नहीं लगाते हैं खुद काम करते हैं तो 9800 तक का खर्च बैठता है। बीज की कीमत की बात करें तो ₹120 किलो भी मिलते हैं 30 किलो बीज लगेगा तो इस हिसाब से ₹3600 का बीज पड़ जाता है। बाकी खाद का खर्च आएगा। अब खेत तैयार करते समय ही खाद डालिए। जिससे खेत की मिट्टी बढ़िया उपजाऊ होगी। उत्पादन अधिक मिलेगा।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में सैकड़ो फूल आएंगे, रसोई में रखी 1 चम्मच चीज मिट्टी में डालें, फूल ही फूल नजर आएंगे पत्तियां भी होंगी चमकदार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद