साल के 36 लाख की कमाई करा देगी ये गाय, दूध क्या गोबर-मूत्र की भी मिलती है कीमत, जानिये नाम और खासियत

साल के 36 लाख की कमाई करा देगी ये गाय, दूध क्या गोबर-मूत्र की भी मिलती है कीमत, जानिये नाम और खासियत। जिससे एक पशुपालक हुआ धनवान।

धनी बना देगी ये गाय

अगर आपको किसी ऐसी गाय की तलाश है जिसे पालकर आप कम समय में मालामाल हो सके और उससे रोजाना बढ़िया मात्रा में दूध मिले, साथ ही साथ आपको बता दे कि जिस गाय की हम बात कर रहे हैं वह सिर्फ दूध के लिए नहीं बल्कि आप उसका मूत्र और गोबर भी बेचकर कमाई कर सकते हैं। क्योंकि उसकी भी डिमांड ज्यादा है और इस गाय का पालन करके उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक किसान महीने के ₹300000 की कमाई कर रहे हैं। चलिए जानते हैं यह कौन-सी गाय हैं और इसकी पहचान क्या है। यह कितना दूध देती है, और गोबर मूत्र इसका कैसे बिकता है।

गिर गाय को कैसे पहचाने

दरअसल, हम गिर गाय की बात कर रहे हैं यह गाय गुजरात से उत्तर प्रदेश के किसान के पास साल 2019 में आई है और इसकी पहचान की बात करें तो गिर गाय सफेद रंग के साथ-साथ चॉकलेट भूरे रंग और गहरे लाल रंग की भी होती है। इसके वजन की अगर हम बात करें तो गाय का औसतन वजन 385 किलोग्राम है। गिर गाय की ऊंचाई 130 सेंटीमीटर तक रहती है। गिर गाय के दूध की तगड़ी कीमत मिलती है। जिसके वजह से अधिकतर पशुपालक इसका पालन करते हैं, तो चलिए जानते हैं गिर गाय से कितना आपको दूध प्राप्त होगा।

साल के 36 लाख की कमाई करा देगी ये गाय, दूध क्या गोबर-मूत्र की भी मिलती है कीमत, जानिये नाम और खासियत

यह भी पढ़े- नीलगाय जैसे जंगली जानवरों को सुंघाए ये फूल, दुम दबाकर भागेंगे, दोबारा खेत में नहीं दिखेंगे

गिर गाय कितना दूध देती है ?

गिर गाय ज्यादा मात्रा में दूध देने के लिए जानी जाती है। जिसमें आपको बता दे की औसतन यह गाय लगभग 2110 लीटर दूध देती है। जिसमें अगर एक दिन की बात करें तो 12 से 14 लीटर तक दूध दे देती है। जिसकी कीमत लगभग ₹70 से लेकर 80 रुपए जाती है। इस तरह गाय का दूध बेचकर एक दिन में ही बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

जिसमें आज हम जिस किसान की बात कर रहे हैं उन्होंने आठ गिर गाय पाली हुई है। जिससे उन्हें एक दिन में लगभग 40 लीटर दूध मिलता है। जिससे वह एक दिन में ही ₹12000 की कमाई कर लेते हैं। जिससे उन्हें महीने के ₹300000 की कमाई हो जाती है, और साल का देखे तो 36 लाख रुपए आ जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इसका गोबर और मूत्र क्यों डिमांड में रहता है।

गिर गाय के गोबर मूत्र से भी कमाई

गिर गाय का पालन करने में एक और फायदा है कि आप इसके गोबर और मूत्र की बिक्री भी कर सकते हैं। क्योंकि इसके गोबर से बनी खाद बहुत ही ज्यादा बढ़िया होती है। उसमें बढ़िया मात्रा में नाइट्रोजन पाया जाता है, जो की खेतों के लिए बढ़िया होता है, और इसके मूत्र में आपको बता दे की फास्फोरस, अमोनिया और कैल्शियम के साथ-साथ फ्लोराइड भी पाया जाता है। जिससे लोग इसकी भी मांग रखते हैं। खेतों में अगर गिर गाय का सड़ा गोबर डाल दिया जाए तो मिट्टी बेहद उपजाऊ बन जाएगी। जिससे उपज ज्यादा होगी।

यह भी पढ़े- घर में है पशु ? तो ऐसे मिलेगी फ्री की गैस और फ्री की खाद, जानिये गोबर से गैस कैसे बनाई जाती है और कितना आता है खर्चा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद