खेत जुताई के लिए सरकार 30 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है। लेकिन यहां पर कुछ शर्ते भी है तो चलिए आपको बताते हैं किन किसानों को लाभ मिलेगा-
खेत जोतने के लिए मिल रही है आर्थिक मदद
विभिन्न राज्य सरकारे किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए सरकारी योजनाएं चला रही हैं। जिसमें किसानों की कई तरीके से मदद की जाती है। खाद, बीज, पानी, कृषि यंत्र आदि पर सब्सिडी दी जाती है। इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं राजस्थान राज्य सरकार की, जहां छोटे किसानों को खेत की जुताई के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है, तो चलिए आपको बताते हैं योजना का लाभ किन किसानों को मिलेगा।
इन किसानों को मिलेंगे 30 हजार रुपए
दरअसल, राजस्थान राज्य सरकार द्वारा उन किसानों को ₹30000 की सालाना सब्सिडी दी जाएगी जो बैल से खेत की जुताई करते हैं। जिनके पास ट्रैक्टर नहीं है। जी हां आज भी देश के कई ऐसे किसान है जो बैल से खेत की जुताई करते हैं। क्योंकि ट्रैक्टर जैसे कृषि यंत्र वह किराए पर भी नहीं ले सकते हैं या वह लंबे समय से बैल से खेत की जुताई कर रहे हैं, बैल का पालन करते हैं तो सरकार अब इस चीज को प्रोत्साहित कर रही है। बैल से खेती के लिए सब्सिडी दी जा रही है। सरकार किसानों की आर्थिक मदद कर रही है। इससे इसके पीछे सरकार का उद्देश्य क्या है चलिए आपको बताते हैं।

पशुपालन में मिलेगी मदद
खेत की जुताई के लिए बैल का इस्तेमाल करने पर सब्सिडी दी जा रही है। दरअसल, बैल का पालन बहुत कम अब पशुपालक करते हैं। अगर बछड़ा होता है, तो कुछ लोगों उसे सड़कों पर भी छोड़ देते हैं। लेकिन अब सरकार उनके पालन के लिए ₹30000 सालाना सब्सिडी दे रही है। जिससे बैल का पालन करने में आर्थिक सहायता मिल जाएगी। बल्कि उसका पालन करके खेत जुताई में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद