इस लेख में हम किसान जेपी धाकड़ की सफलता की कहानी जानने जा रहे हैं जो कि सोशल मीडिया पर छाई हुई है। यह किसानों के लिए प्रेरणा बन रहे है चलिए जानते हैं रेड डायमंड अमरूद की खेती कैसे करते हैं, लागत और मुनाफा की गणित क्या है-
किसान का परिचय
नमस्कार किसान भाइयों इस लेख में हम आपको फिर एक नए किसान के सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। किसान का नाम जेपी धाकड़ है और यह रतलाम मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। यह रेड डायमंड अमरूद की खेती करते हैं जो की बढ़िया अमरूद की वैरायटी है। इसकी अच्छी खासी कीमत भी किसानों को मिलती है। किसान बताते हैं कि इस साल उन्हें 70 से 75 लाख रुपए तक का टर्नओवर मिल सकता है तो चलिए आपको बताते हैं यह किस तरीके से रेड डायमंड अमरूद की खेती करते हैं, लागत कितनी आती है और उससे कमाई कितनी होती है, जो की बेहद कम शब्दों में आपको जानने को मिलेगा।
खेती और बिक्री का तरीका
- किसान अमरूद के किस्म रेड डायमंड की खेती करते हैं, जो अपने मीठे स्वाद के लिए फेमस है।
- जिसमें रोपाई करते समय दो पौधों की बीच की दूरी 7 फीट और कतार से कतार के बीच की दूरी 12 फिट रखते हैं.
- किसान ने 10 एकड़ की जमीन में 4600 पौधे लगा रखे हैं।
- पौधों की रोपाई करते समय गोबर की खाद, नीम खली, सरसों की खली और अरंडी की खली डालते हैं। जिससे पौधे को अच्छा पोषण मिले।
- इसके अलावा खाद के साथ-साथ कीटनाशक भी डालते हैं। जिससे अगर गोबर की खाद में या मिट्टी में किसी तरह का कीटनाशक है तो पौधे को नुकसान ना हो।
- किसान हर चीज में बहुत ज्यादा सावधानी बरतते हैं ताकि उन्हें किसी भी तरह से घाटा ना हो।
- इसके अलावा किसान गुणवत्ता पर भी ध्यान देते हैं। पैकेजिंग के समय पूरा ध्यान रखते हैं कि फल की गुणवत्ता में किसी तरह का असर ना हो।
रेड डायमंड अमरूद की खेती में लागत
रेड डायमंड अमरूद की खेती में लागत की बात करें तो वह बताते हैं कि 165 रुपए का एक पौधा उन्होंने लिया है और 10 एकड़ की जमीन में 4600 पौधे उन्होंने लगाए हैं। इस खेती में लागत व बताते हैं कि 1 किलो में 22 से 23 रुपए लागत आती है। जिसमें सारी चीज जुड़ी हुई है जैसे की फल की पैकिंग करते समय फोम, थैली फल को सुरक्षित रखने के लिए अखबार, काम के लिए लेबर आदि।
रेड डायमंड अमरुद की खेती में कमाई
रेड डायमंड की खेती देश के कई ऐसे किसान है जो कर रहे हैं और उन्हें अच्छा खासा ही मुनाफा होता है। लेकिन इसके लिए उन्हें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे की मौसम, जलवायु, मिट्टी, बाजार आदि। जिसमें किसान जेपी धाकड़ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वह 10 एकड़ से इस साल 70 से 75 लाख रुपए का टर्नओवर लेने जा रहे हैं। वह बताते हैं खेती में फायदा है। क्योंकि इसमें जीएसटी और इनकम टैक्स नहीं लगता है।
1 किलो की कीमत इस समय उन्हें दिल्ली, हजारपुर मंडी में ₹120 मिल रही है जो की बेहतरीन कीमत है। किसान बताते हैं कि एक पेड़ से ₹2000 तक की कमाई हो जाती है। इस तरह आप देख सकते हैं 165 रुपए का एक पेड़ जो उन्होंने लगाया था उसे ₹2000 तक कमा सकते हैं।