अगर खेती से जुड़ी डिग्री हासिल की है, पढ़ाई की है, तो IFFCO में नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। चलिए भर्ती की पूरी जानकारी देते हैं-
IFFCO में नौकरी का मौका
जिन लोगों ने एग्रीकल्चर से ग्रेजुएट किया है और सरकारी क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं तो इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को ऑपरेटिव लिमिटेड यानी कि IFFCO में भर्ती निकली है। यहां पर एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनिंग यानी कि AGT के पद पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। चलिए आपको बताते हैं आवेदन के लिए क्या शर्ते रखी गई है। आवेदन की प्रक्रिया क्या है, और अगर नौकरी लग जाती है तो कितनी सैलरी मिलेगी।
नौकरी मिलने पर वेतन
अगर AGT के पद पर नौकरी मिल जाती है तो 1 साल की ट्रेनिंग चयनित उम्मीदवारों की होगी। ट्रेनिंग के समय उन्हें ₹33000 हर महीने सैलरी मिलेगी। ट्रेनिंग के बाद स्थाई रूप से चयन जिन उम्मीदवारों का होगा उन्हें 37 से लेकर 70,000 रुपए के बीच में हर महीने वेतन मिलेगा। इस तरह कंपनी द्वारा एक अच्छा ऑफर मिल रहा है।

आवेदन के लिए शर्तें
इफको में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बता दे की आवेदन के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई है। इस IFFCO AGT भर्ती के लिए आवेदन वही लोग कर सकते हैं जिन्होंने एग्रीकल्चर में बीएससी किया हो और उन्होंने परीक्षा में कम से कम 60% अंक पाए हो। लेकिन अगर आवेदक एससी, एसटी वर्ग के हैं तो 55% अंक के साथ भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आयु 30 वर्ष अधिकतम होनी चाहिए। अगर 30 वर्ष से ज्यादा है तो वह आवेदन नहीं कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया
अगर आप ऊपर बताई गई पात्रता रखते हैं, और इसको IFFCO AGT के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह https://agt.iffco.in/LOGIN-2/iffcoagt.jsp आधिकारिक वेबसाइट है। परीक्षा आपको बता दे की दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, कोलकाता, अहमदाबाद,, पटना, रायपुर, भोपाल, पुणे, चंडीगढ़, जबलपुर, देहरादून, हैदराबाद, के साथ-साथ शिमला जैसे कई शहरों में आयोजित होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2025 है।
यह भी पढ़े- पराली जलाने पर किसानों पर होगी FIR, 3 महीने का लग गया बैन, जानें ADM के आदेश