प्याज के किसानों की खुली किस्मत, स्टोरेज बनाने के लिए 4.5 लाख रु दे रही सरकार, जाने कैसे मिलेगा लाभ।
प्याज के किसानों के लिए अच्छी खबर
प्याज की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा है। प्याज की डिमांड साल भर देश में बनी रहती है। लेकिन कभी-कभी हमें देखने को मिलता है कि प्याज की कीमत बहुत ज्यादा रहती है। तो कभी-कभी बहुत कम रहती है। ऐसे में किसान को सबसे बड़ी आवश्यकता होती है प्याज लंबे समय तक सही सलामत रखना। अगर कीमत कम है तो किसान प्याज को स्टोर कर सकते हैं। ताकि वह जल्दी खराब ना हो। यहां पर ग्राहकों को भी फायदा होगा कि हमेशा उन्हें समान रेट में प्याज मिलेगी। जिससे कीमत भी बहुत ज्यादा ऊपर नीचे नहीं होगी।
सभी किसानों को बराबर फायदा भी होगा। इसलिए अगर प्याज के किसान भाई प्याज स्टोरेज हाउस यानी कि प्याज भंडारण घर बनाना चाहते हैं तो सरकार उन्हें 75% यहां पर सब्सिडी देकर मदद कर रही है। जिसके तहत 4.5 लाख रुपए उन्हें मिलेंगे तो चलिए आपको बताते हैं यह योजना क्या है, किन किसानों को लाभ मिलेगा और आवेदन कैसे करेंगे।
यह भी पढ़े-Fragrant Plants: खुशबू से भर जाएगा घर आंगन, लगाएं ये 10 खूबसूरत फूल, आनंद ही आनंद आएगा
प्याज स्टोरेज बनाने के लिए 4.5 लाख की मदद
प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए बिहार राज्य सरकार की तरफ से किसानों को 75% का अनुदान दिया जा रहा है। यानी की 4.5 लाख रुपए उन्हें सरकार की तरफ से प्याज स्टोरेज बनाने के लिए दिया जाएगा। यहां पर 25% किसानों को लगाना पड़ेगा। यानी की लागत का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा सरकार की तरफ से मिल रहा है और किसानों को कम खर्च करना पड़ेगा और उनको प्याज स्टोरेज हाउस मिल जाएगा। जिसमें वह अपने प्याज को लंबे समय तक रख पाएंगे वह खराब नहीं होगी। जिससे कभी भी उन्हें नुकसान नहीं होगा। क्योंकि कभी-कभी कीमत बहुत ज्यादा गिर जाती है।
जिससे किसानों को प्याज सड़कों पर फेंकने पड़ जाते हैं। लागत भी नहीं निकलती है तो ऐसे में किसानों को प्याज स्टोर करने की सुविधा मिल जाएगी और वह भी कम लागत में। जिसमें आपको बता दे कि बिहार के करीब 23 जिलों के किसानों को यह लाभ मिल रहा है।
आवेदन की प्रक्रिया
अब बात कर लेते हैं आवेदन की प्रक्रिया की तो यह बेहद सरल है। किसान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां पर प्याज स्टोरेज योजना की लिंक दी गई है। जिसमें मांगी गई जानकारी सही-सही भरना होगा। अगर आप चाहे तो अपने पास के सीएससी केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर / वसुंधरा केंद्र में भी जाकर प्याज स्टोरेज योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं और सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।