Success Story: दो भाइयों ने सेब-अनार नहीं इस फल की खेती से चमकाई किस्मत, 4 एकड़ से कमाएं 14 लाख, जानिए कैसे।
दो भाइयों ने इस फल की खेती से चमकाई किस्मत
नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपको एक ऐसे किसान के सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जो की युवा किसान है, मगर खेती में सफलता हासिल एक बार में कर लिया है। उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद फल की खेती करने का सोचा और 16 महीने में ही 14 लाख रुपए कमा लिए। जी हां आपको बता दे कि हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के रहने वाले दो भाई किसान की जो अमरूद की खेती करके तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं वह अमरुद की कौन सी वेराइटी लगा रहे हैं और उसके खेती से उन्हें कैसे फायदा हो रहा है।
अमरूद की यह वैरायटी है कमाल
किसान किसी फल की भी खेती करते हैं तो उन्हें उसमें फायदा लेने के लिए बढ़िया वैरायटी का चुनाव करना चाहिए। जैसे कि यह किसान अमरूद की खेती करते हैं और उन्होंने अमरूद के रेड डायमंड वैरायटी का चुनाव किया। रेड डायमंड वैरायटी की अच्छी कीमत मिलती है। लेकिन इन्होंने थोड़ा सब्र से काम लिया। आपको बता दे की 5 महीने में उनकी फसल फ्रूटिंग के लिए तैयार हो गई थी लेकिन इन्होंने 12 महीने होने के बाद फल की तुड़ाई की और इन्हें बढ़िया 14 लाख का प्रोडक्शन मिला। किसान ने चार एकड़ में 2400 रेट डायमंड अमरूद के पौधे लगाए हैं। चलिए आपको रेट डायमंड अमरूद की खासियत बताते हैं।
रेड डायमंड अमरूद की खेती में फायदा
रेड डायमंड अमरुद लगाकर किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यह कम समय में तैयार हो जाता है और कीमत भी इसकी ऊंची मिलती है। जी हां आपको बता दे कि यह स्वाद में मीठा होता है, इसमें बीज बहुत कम होते हैं। जिसकी वजह से इसके ग्राहकों की लाइन लग जाती है। हर कोई इसे खरीदना चाहता है। भीतर से यह लाल रंग का होने के कारण बेहद आकर्षित करता है। देखने में सुंदर और खाने में स्वादिष्ट है और नाम भी इसका रेड डायमंड अमरुद है।
जिसकी वजह से और ज्यादा यह चर्चा में रहता है। एक पेड़ से ही 6 से 7 किलो फ्रूट मिल जाते हैं। इस तरह आप देख सकते हैं इसकी खेती में बढ़िया उत्पादन मिलेगा।