किसानों की खुली किस्मत, प्याज की उन्नत किस्म की खेती के लिए 75% सब्सिडी दे रही सरकार, किसानों की होगी तगड़ी कमाई

किसानों की खुली किस्मत, प्याज की उन्नत किस्म की खेती के लिए 75% सब्सिडी दे रही सरकार, किसानों की होगी तगड़ी कमाई।

प्याज की खेती के लिए सब्सिडी

प्याज की खेती में किसानों को मुनाफा है। प्याज की कीमत में उतार-चढ़ाव आता रहता है। कभी-कभी कीमत आसमान छूती है। एक बार में किसान तगड़ी कमाई कर सकते है। तब अगर आप प्याज की खेती के लिए इच्छुक है तो बता दे कि राज्य सरकार की तरफ से किसानों को अच्छा-खासा लाभ दिया रहा है। जिसमें प्याज की उन्नत किस्म जिसका नाम एग्रीफाउंड लाइट रेड इसकी खेती में करने पर किसानों को 75% अनुदान मिलेगा। चलिए आपको इस किस्म की खासियत बताते है साथ ही अनुदान के लिए कहाँ सम्पर्क करना है यह भी जानेंगे।

प्याज की इस किस्म की खासियत जानें

प्याज की कई किस्में है लेकिन आज हम बात कर रहे है एग्रीफाउंड लाइट रेड की। बता दे कि यह किस्म 300 से 350 क्विंटल एक हेक्टेयर में उपज दे सकती है। रबी के सीजन के लिए बढ़िया है। इसका रंग हल्का लाल होता है। अकार में गोल ही है और इसकी मोटी लाल परत ग्राहकों को आकर्षित करती है। सेहत के लिए भी फ़ायदेमदं है। इसकी फसल करीब 110 – 120 दिन की है। कृषि विशेषज्ञों का भी यही मानना है कि किसानों को यह किस्म मालामाल कर सकती है। इसके बल्ब उच्च गुणवत्ता वाले है। जिससे किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी।

यह भी पढ़े- Farmer ID: किसानों को किसी सरकारी योजना का नही मिलेगा लाभ, अगर नहीं बनवाया ये कार्ड, 30 नवम्बर तक है समय जाने कहाँ से कैसे बनवाएं

लाभ लेने के लिए यहाँ करें सम्पर्क

अगर अब प्याज की इस किस्म की खेती करना चाहते है तो सरकार आपके साथ है। यह खबर बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा सामने आ रही है। यहाँ बताया जा रहा है कि प्याज की किस्म पर 75% अनुदान किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर मिलेगा। जिसके लिए किसान अपने प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड के उद्यान पदाधिकारी या कृषि पदाधिकारी या कृषि समन्वयक, या किसान सलाहकार से संपर्क करें। यहाँ उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा। किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: लौकी की बेल में हजारों लौकी झूलते दिखेगी, 50 ग्राम यह सस्ती खाद डालें, खाते-खाते थक जाएंगे लौकी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद