करी पत्ता के पौधे में डालें 5 रु की ये चमत्कारी चीज, दोगुना तेजी से बढ़ेगी पौधे की ग्रोथ और होगा हरा-भरा-घना, जाने नाम और काम।
दोगुना तेजी से होगी करी पत्ता की ग्रोथ
करी पत्ता का पौधा घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। क्योकि इसकी पत्तियों का इस्तेमाल कई व्यंजनों के तड़के को लगाने के लिए किया जाता है जिससे खाने का स्वाद बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। आज हम आपको करी पत्ता के पौधे की ग्रोथ को दोगुना तेजी से बढ़ाने के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो करी पत्ता के पौधे को हरा भरा और खूब घना बना देती है। इस चीज में कई पोषक तत्वों के गुण होते है जो करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत फ़ायदेमदं और असरदार साबित होते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
करी पत्ता के पौधे में डालें 5 रु की ये चीज
करी पत्ता के पौधे में डालने के लिए हम आपको एप्सम सॉल्ट के बारे में बता रहे है इसे सेंधा नमक भी कहते है। एप्सम सॉल्ट करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत फ़ायदेमदं होता है इसको करी पत्ता के पौधे में डालने से पौधा बहुत ज्यादा घना होता है और पत्तियां चमकदार होती है क्योकि एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फ़र जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे को ज़रूरी पोषण देते है जिससे करी पत्ता के पौधे की ग्रोथ बहुत तेजी से बढ़ती है। करी पत्ता के पौधे में एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
करी पत्ता के पौधे में एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा गुणकारी और उपयोगी साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को अच्छी तरह से मिलाना है और इस घोल को महीने में 2 बार करी पत्ता के पौधे में डालना है ऐसा करने से करी पत्ता का पौधा हरा भरा हो जाता है और पौधे की पत्तियां चमकदार होती है और पौधे में कीड़े लगने की समस्या भी खत्म हो जाती है। इसे घोल को आप एक बॉटल में स्टोर कर के भी रख सकते है।