Gardening tips: गेंदे के सूखे फूलों से उगाएं गेंदे का पौधा, घर में ही होगी गेंदे की खेती बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने प्रोसेस

Gardening tips: गेंदे के सूखे फूलों से उगाएं गेंदे का पौधा, घर में ही होगी गेंदे की खेती बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने प्रोसेस।

घर में ही होगी गेंदे की खेती

अक्सर लोग गेंदे के फूल और माला से दिवाली पर अपने घर, मंदिर, दुकान की सजावट करते है और जब फूल सुख जाते है तो फिर कचरे में फेंक देते है लेकिन गेंदे के सूखे हुए फूल बहुत ज्यादा काम के होते है उन्हें कचरे में नहीं फेंकना चाहिए। आज हम आपको ये बताएंगे की गेंदे के सूखे हुए फूलों के इस्तेमाल से आप अपने बगीचे में गेंदे के ढेर सारे पौधे कैसे ऊगा सकते है। गेंदे के सूखे फूलों से पौधा लगाना बहुत आसान है तो चलिए जानते है गेंदे के सूखे फूलों से पौधा कैसे ऊगा सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब के पौधे में डालें ये एक चीज, गुच्छों में लद कर आएंगे ढेरों फूल, फूलों की खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने कौन-सी चीज है

गेंदे के सूखे फूलों से उगाएं गेंदे का पौधा

गेंदे के पौधा कटिंग से उगाया जा सकता है लेकिन आपके पास कटिंग नहीं है तो आप गेंदे के सूखे हुए फूलों से भी पौधा आसानी से लगा सकते है बस आपको करना ये है की गेंदे के सूखे हुए फूलों में से बीजों को अलग कर लेना है इसके बाद एक कंटेनर को मिट्टी और खाद से तैयार कर लेना है फिर बीजों को मिट्टी की सतह पर समान रूप से फैला कर हल्के हाथों से दबा कर और ऊपर से भुरभुरी मिट्टी डालकर पानी की सिंचाई कर देनी है और हमेशा मिट्टी में हलकी नमी रखनी है। बीजों को अंकुरित होने में करीब 7 दिन लगते है।

घर में गेंदे का पौधा उगाने के फायदे

घर में गेंदे का पौधा जरूर लगाना चाहिए जिससे घर में ही ताजे गेंदे के फूल भगवान को चढ़ाने के लिए मिल जाते है और बजार से गेंदे के फूल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है जिससे पैसे भी बच जाते है। गेंदे के फूल दिखने में बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होते है इसके पौधे को बगीचे में लगाने से इसके सुन्दर फूल बगीचे की सुंदरता में चार चाँद लगा देते है। इसलिए गेंदे के पौधे को घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरा-गुलाब के पौधों में डालें किचन में रखी ये चीज, चीटियों समेत खरपतवार का भी होगा सफाया, जाने कौन-सी चीज है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद