Gardening tips: करी पत्ता के पौधे में डालें किचन में रखी ये चमत्कारी चीज, 5 दिन में मुरझाया पौधा भी होगा हरा-भरा जंगल जैसे घना, जाने कौन-सी चीज है।
करी पत्ता का पौधा होगा हरा-भरा जंगल जैसे घना
करी पत्ता का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए क्योकि इस पौधे के पत्तों का उपयोग ज्यादा तर तड़का लगाने में किया जाता है इस पौधे के पत्ते सेहत के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद और उपयोगी साबित है अक्सर कुछ लोगों को इस पौधे से काफी शिकायत रहती है की करी पत्ता का पौधा घना नहीं होता है नर्सरी से लाने के बाद सुख जाता है। तो आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जिसको आप अपने करी पत्ता के पौधे में डालेंगे तो पौधा घना और हरा-भरा सिर्फ 5 दिन में हो जायेगा। ये चीज आपके घर के किचन में ही मौजूद होती है और करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
करी पत्ता के पौधे में डालें किचन में रखी ये चीज
हम आपको करी पत्ता के पौधे डालने के लिए जिस चीज के बारे में बता रहे है उसका नाम पुरानी दही और छाछ है। दही और छाछ करी पत्ते के पौधे के लिए बहुत अच्छी घरेलू खाद है। करी पत्ता के पौधे को नाइट्रोजन युक्त और अम्लीय पीएच की ज़रूरत होती है दही या छाछ में नाइट्रोजन होता है और ये मिट्टी को अम्लीय बनाता है। दही में मौजूद गुड बैक्टीरिया पौधे को पोषण देने में मदद करते है साथ ही ये पौधे के लिए एक नेचुरल पेस्टिसाइड या कीटनाशक के रूप में भी काम करते है। इसको करी पत्ता के पौधे में डालने से पत्तियों में कीड़े नहीं लगते है और पौधा घना और हरा भरा रहता है। दही या छाछ का इस्तेमाल करी पत्ता के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
करी पत्ता के पौधे में दही या छाछ का इस्तेमाल बहुत उपयोगी और फायदेमंद साबित होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 3 से 4 दिन पुरानी खट्टी दही 3 बड़े चम्मच लेना है और उसमे 2 लीटर पानी मिला देना है। इसके बाद करी पत्ता के पौधे में गुड़ाई करनी है जिससे मिश्रण जड़ो तक अच्छे से पहुंचे गुड़ाई करने बाद तैयार किए मिश्रण में से एक मग भर के पौधे में डाल दें इस छाछ को आप पेस्टिसाइड के रूप में भी पौधे में स्प्रे कर सकते है। ऐसा करने से करी पत्ता का पौधा कुछ ही दिन में हरा-भरा और घना होने लगेगा।