ये चीज नींबू के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसमें कई तत्व के गुण होते है जो पौधे में फलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए लाभकारी साबित होते है।
नींबू के पौधे में फल गिरने की समस्या होगी खत्म
गर्मियों के मौसम में नींबू का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है लेकिन अक्सर पौधे में फूल झड़ने और छोटे-छोटे फल गिरने की समस्या खूब देखने को मिलती है जिससे नींबू की पैदावार में बहुत गिरावट होती है आज हम आपको ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो नींबू के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इसक चीज का उपयोग नींबू के पौधे में फल गिरने को रोकने में मदद करता है ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

नींबू के पौधे में डालें ये चीज
नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको प्लानोफिक्स दवा के बारे में बता रहे है नींबू के पौधे में प्लानोफिक्स का उपयोग फल गिरने को रोकने और फूल खिलने को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। ये एक प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर है जो नींबू के फूलों की कलियों को मजबूत करता है जिससे पौधे में फलों की पैदावार बहुत जबरदस्त होती है। इससे नींबू के फल का आकार और गुणवत्ता भी बढ़ती है। इसका इस्तेमाल नींबू के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
नींबू के पौधे में प्लानोफिक्स दवा का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका इस्तेमाल फूल आने के बाद या फल लगने से पहले किया जाता है प्लानोफिक्स को पानी में घोलकर नींबू के पौधे पर स्प्रे करना है ऐसा करने से नींबू के छोटे-छोटे फल गिरने की समस्या खत्म हो जाएगी और नींबू की पैदावार बहुत ज्यादा जबरदस्त होगी। ध्यान रहे इसका इस्तेमाल पौधे एम् सिर्फ एकबार करना है।