ये चीज से बना घोल गुड़हल के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होती है इसमें कई पोषक तत्व के गुण बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होते है तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।
गुड़हल के पौधे में खिलेंगे ढेरों फूल और कलियाँ
अक्सर कुछ लोगों का गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और अपने घर के बगीचे को सजाने के लिए तरह-तरह के पेड़ पौधे लगाना पसंद करते है पौधे न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाते है बल्कि वातावरण को एकदम शुद्ध रखते है अक्सर कई बार गुड़हल के पौधे में फूल कम आने की समस्या या कीड़े मिलीबग लगने की समस्या पौधे में देखने को मिलती है आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे में इन दोनों समस्याओं को ठीक करने का एक इलाज है। इस फर्टिलाइजर में कई तत्व के गुण होते है जो पौधे के लिए फायदेमंद साबित होते है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

गुड़हल के पौधें में डालें ये चीज
गुड़हल के पौधें में डालने के लिए हम आपको बोरेक्स पाउडर और चूना के बारे में बता रहे है बोरेक्स पाउडर गुड़हल के पौधे की कोशिकाओं को मजबूत बनाता है जिससे पौधा विभिन्न बीमारियों और परिस्थितियों का सामना आराम से कर सकता है बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल गुड़हल के पौधे में करने से मिलीबग और सफ़ेद कीड़े हमेशा के लिए खत्म हो जाते है। चूना पौधे की मिट्टी के पीएच स्तर को संतुलित करने के लिए लाभकारी साबित होता है चूना में कैल्शियम बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होता है जो गुड़हल के पौधे में कैल्शियम की कमी को तेजी से पूरा करता है और फूलों की गुणवत्ता में सुधार करता है।
कैसे करें उपयोग
गुड़हल के पौधें में बोरेक्स पाउडर और चूने का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक से दो चम्मच बोरेक्स पाउडर और 1 चम्मच चूने को डालकर अच्छे से घोलना है फिर गुड़हल के पौधे की मिट्टी में इस मिश्रण को डालना है ऐसा करने से गुड़हल के पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में फूल अनगिनत मात्रा में खिलेंगे और पौधे में मिलीबग की समस्या भी खत्म हो जाएगी।