Gardening tips: जेड प्लांट में एक चम्मच डालें ये जादुई चीज, एक भी पत्ता पीला होकर नीचे नहीं गिरेगा और पौधा होगा हरा भरा, जाने नाम और काम।
जेड प्लांट
जेड प्लांट बहुत ज्यादा लाभकारी पौधा होता है जेड प्लांट को लोग अपने घर में लगाना काफी ज्यादा पसंद करते है इस पौधे को घर में लगाना बहुत ज्यादा शुभ भी माना जाता है इस पौधे को देखभाल की जरूरत होती है अगर आप चाहते है की आपके घर में लगे जेड प्लांट की पत्तियां पीली न पड़े और पीली हो कर नीचे न गिरे तो आप अपने जेड प्लांट में एक चम्मच ये जादुई चीज का इस्तेमाल जरूर करें। ये चीज पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है इसको जेड प्लांट में डालने से पौधा हरा भरा और घना होता है तो चलिए जानते है कौन सी जादुई चीज है
जेड प्लांट में एक चम्मच डालें ये जादुई चीज
आज हम जिस जादुई चीज की बात कर रहे है उसका नाम गोबर के उपले की राख है गोबर के उपले की राख जेड प्लांट के लिए बहुत ज्यादा अच्छी मानी जाती है। इस राख को जेड प्लांट में डालने से पत्तियां पीली बिलकुल भी नहीं होती है क्योकि इस राख में कई गुण होते है जो पत्तियों को हराभरा बनाते है और कीड़ो से पौधे को दूर रखते है। इस राख का इस्तेमाल आपको हफ्ते में दो बार एक छोटे चम्मच में भर के जेड प्लांट डालना है और जेड प्लांट के पौधे में ज्यादा पानी नहीं डालना चाहिए। इसके गमले या कंटेनर जिसमे भी आपका जेड प्लांट का पौधा लगा हुआ है उसमे छोटे-छोटे पत्थर को डालकर रखना चाहिए अच्छा होता है। जेड प्लांट को सूरज की रोशनी में रखना चाहिए।
घर में लगाने के फायदे
जेड प्लांट को वास्तु शास्त्र में धन का पौधा या मनी प्लांट माना जाता है जेड प्लांट को घर में जरूर रखना चाहिए क्योकि ये कुबेर देवता और देवी लक्ष्मी का सबसे प्रिय पौधा होता है। इसे प्रवेश द्वार पर रखने से धन और सौभाग्य आकर्षित होता है। इसे आप अपने लिविंग रूम में दक्षिण-पूर्व दिशा में भी रख सकते है इसे घर में रखने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती है। इसे आप नर्सरी से खरीद कर घर में लगा सकते है।