ये है जमीन पर उगने वाला कमल, दिन में 3 बार करता है अपना कलर चेंज, अक्टूबर महीने में आसानी से उगाएं कटिंग से पौधा, जाने नाम।
ये है जमीन पर उगने वाला कमल
आप सभी ने अभी तक कीचड़ में उगने वाला कमल के बारे में ही ज्यादा तर सुना होगा। लेकिन आज हम आपको जमीन पर उगने वाले कमल के बारे में बता रहे है ये कमल का फूल दिखने में बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होता है। इसके पौधे को आप अपने घर में आसानी से लगा सकते है इसका पौधा कटिंग से भी बेहद आसानी से उग जाता है और आपको बता दें इस कमल की सबसे ज्यादा खास बात ये है की ये कमल का फूल दिन में तीन बार अपना कलर बदलता है। तो चलिए जानते है इसके फूल का नाम क्या है।
जानिए क्या है इस कमल का नाम ?
आज हम जमीन पर उगने वाले जिस कमल के फूल की बात कर रहे है उसका नाम स्थल कमल है इसे लैंड लोटोस भी कहते है। स्थल कमल का फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और मनमोहक होता है। इस फूल की खासियत ये है की ये रंग बदलता है स्थल कमल का रंग सुबह के समय सफ़ेद होता है दोपहर में इसके फूल हलके गुलाबी रंग के होते है और शाम तक में डार्क गुलाबी रंग के हो जाते है। इसके पौधे को आप नर्सरी से लाकर लगा सकते है 50 रूपए की कीमत में ये नर्सरी में मिल जाएगा या फिर कटिंग के माध्यम से भी इसका पौधा आसानी से लगाया जा सकता है।
आसानी से उगाएं कटिंग से पौधा
स्थल कमल का पौधा आप कटिंग से बेहद आसानी से उगा सकते है इसे आप अक्टूबर के महीने में लगा सकते है ये महीना इसका पौधा ग्रो करने के लिए बहुत अच्छा होता है। इसे करीब 12 इंच के कंटेनर में लगा सकते है या फिर जमीन में भी ग्रो कर सकते है। इसको कटिंग से ग्रो करने के लिए इसकी पुरानी डाल से ही कलम काटनी चाहिए। इसकी कटिंग को लगाने के लिए कंटेनर में काली या चिकनी में मिट्टी और गोबर की खाद को मिलकर भर लें और उसमे कटिंग को 3 से 3.5 इंच की गहराई में लगा दें और पानी की हल्की सिंचाई कर के छांव में रख दें। दिन में रोज एक बार पानी की सिंचाई जरूर करना है जिससे मिट्टी में नमी बनी रहे 5 से 6 दिन बाद कटिंग में नई पत्तियां निकलने लगेंगी।